WWE Legend: WWE में टोरी विल्सन का बहुत बड़ा नाम है. वह प्रो रेसलिंग की सबसे सफल महिलाओं में से एक रही हैं. पिछले कुछ सालों में उन्होंने WWE में कई बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. इसके अलावा वह दुनियाभर में विमेंस रेसलिंग की ब्रांड एंबेसेडर भी रही हैं. विल्सन ने 2008 में रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया था. 2019 में उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया. खैर टोरी के फैंस के लिए अब एक अच्छी खबर सामने आई है. वह मां बन गई हैं. सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने फैंस को इसकी जानकारी दी.
WWE दिग्गज ने दी अपने फैंस को खुशखबरी
टोरी विल्सन 50 साल की उम्र में मां बनी हैं. दिग्गज ने इंस्टाग्राम के जरिए बताया कि कुछ महीने पहले उनके बच्चे पॉपी विल्सन का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ था. विल्सन ने कुछ खास तस्वीरें भी शेयर कीं. हालांकि, उन्होंने अपने बच्चे का चेहरा नहीं दिखाया. विल्सन ने कैप्शन के जरिए कहा,”पॉपी विल्सन टुपर का जन्म कुछ महीने पहले सरोगेसी से हुआ था. मुझे यकीन नहीं था कि मेरे लिए मम्मी नाम का कोई प्लान बनेगा. इसे लिखते हुए मैं भावनाओं से भर गई हूं. मुझे ऐसा लग रहा है कि जैसे मैं मेट्रो ट्रेन के दरवाजे बंद होते ही फिसल गई हूं. मेरे सपने को साकार करने के लिए शुक्रिया”. टोरी द्वारा किए गए इस खुलासे के बाद कई स्टार्स ने उन्हें बधाई दी. नाया जैक्स, मिकी जेम्स, नटालिया, सीजे पैरी, मैट कार्डोना और कार्मेला ने प्रतिक्रिया देकर खुशी जाहिर की.
ये भी पढ़ें:- WWE दिग्गज के निधन से रेसलिंग जगत में शोक की लहर, 16 बार का वर्ल्ड चैंपियन हुआ भावुक
WWE में कैसा रहा टोरी विल्सन का करियर
WCW के बंद होने के बाद 2001 में टोरी विल्सन ने WWE में एंट्री की थी. इसके बाद विमेंस डिवीजन में उन्होंने तगड़ा काम किया. WWE ने भी समय-समय पर उन्हें पुश दिया. हालांकि, टोरी कभी चैंपियन नहीं बन पाईं. टाइटल मुकाबलों में जरूर उन्होंने एक्शन दिखाया था. टोरी की कुछ खास स्टोरीलाइन्स को आज भी फैंस याद करते हैं. उनके खास योगदान को देखते हुए ही WWE ने 2019 में उन्हें हॉल ऑफ फेम से सम्मानित करने का फैसला किया.
ये भी पढ़ें:- WWE में Roman Reigns के भाई का Triple H ने करियर किया ‘बर्बाद’, फैंस का एक बार फिर फूटा गुस्सा










