---विज्ञापन---

WWE

The Rock को WWE WrestleMania में आने के लिए मिला बड़ा ऑफर, आखिरी मैच लड़कर करियर कर सकते हैं खत्म

WWE दिग्गज द रॉक की फैन-फॉलोइंग पूरी दुनिया में जबरदस्त है. लंबे समय से वो रिंग में नज़र नहीं आए हैं. अब WrestleMania में उनके एक्शन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. इसके बारे में जानकर जरूर फैंस को भी खुशी होगी.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Jan 3, 2026 12:38
द रॉक को लेकर बड़ी खबर

The Rock: WWE में द रॉक का बहुत बड़ा नाम है. हर कोई उन्हें रिंग में देखना चाहता है. पिछले साल उन्होंने WWE WrestleMania 40 में धमाल मचाया था. रॉक ने रोमन रेंस के साथ मिलकर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस को मात दी थी. खैर अब एक बड़ी खबर उन्हें लेकर सामने आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक अगले साल WrestleMania में रॉक को परफॉर्म करने के लिए बड़ा ऑफर दिया गया है.

WWE दिग्गज द रॉक को लेकर बड़ा अपडेट

फैंस को लगा था कि पिछले साल जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर में द रॉक आकर उनके खिलाफ मैच लड़ेंगे. रॉक ने टीवी पर एंट्री नहीं की. एंड्रयू बेडाला के अनुसार रॉक को अगले साल सऊदी अरब में होने वाले WrestleMania 43 में शामिल होने का एक बड़ा प्रस्ताव मिला है. इस साल WrestleMania 42 का हिस्सा शायद रॉक नहीं होंगे. रिपोर्ट के मुताबिक रॉक ने सऊदी अरब में वापसी के ऑफर को अभी स्वीकार नहीं किया है. ना ही उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी प्रदान की है. रॉक अगर अगले साल रेसलमेनिया में लड़ते हैं तो फिर ये उनका आखिरी मुकाबला हो सकता है. देखना होगा कि आगे जाकर रॉक अपने करियर को लेकर क्या फैसला लेंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-पति ने की 6 साल बाद WWE में वापसी और पत्नी हार गई टाइटल, 2026 के पहले SmackDown में दिखा अनोखा नजारा

---विज्ञापन---

WWE रिंग में अंतिम बार कब दिखे थे द रॉक?

एलिमिनेशन चैंबर 2025 में द रॉक का जलवा देखने को मिला था. जॉन सीना ने रॉक के इशारे पर ही कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया था. दरअसल कोडी ने रॉक के आत्मा सौंपने वाले ऑफर को ठुकरा दिया था. इसका नतीजा उन्हें भुगतना पड़ा. उस समय रिंग में ट्रेविश स्कॉट भी मौजूद थे. हैरान करने वाली बात है कि इसके बाद से टीवी पर अभी तक रॉक ने एंट्री नहीं की है. वो कोडी और सीना की कहानी से भी गायब रहे. फैंस इस वजह से ही उनसे नाराज चल रहे हैं. अब देखना होगा कि उनकी वापसी WWE रिंग में कब होगी.

ये भी पढ़ें:-WWE में 40 साल के रेसलर की घिनौनी हरकत, सरेआम Cody Rhodes और उनके दिवंगत पिता की फोटो जलाकर कूड़े में फेंकी


First published on: Jan 03, 2026 12:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.