The Rock: WWE में द रॉक ने खूब सफलता अर्जित की. इसके बाद उन्होंने हॉलीवुड में कदम रखा. बॉक्स ऑफिस पर रॉक को असली सफलता The Fast & The Furious फ्रेंचाइजी के जरिए मिली. अब द ग्रेट वन की सभी मूवी हिट होती हैं. पूरी दुनिया में उन्हें इसके लिए सम्मान मिलता है. इस बार उनके साथ ऐसी घटना हुई है जिसके बाद उनकी आंखों में आंसू आ गए. रॉक को शायद ही इससे पहले कभी इतना प्यार मिला होगा.
द रॉक के लिए फैंस ने बजाईं तालियां
पिछले कुछ सालों से दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता द रॉक रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्मों ने ताबड़तोड़ कमाई की है. रॉक अब द स्मैशिंग मशीन में शुरुआती UFC फाइटर मार्क केर की स्टोरी को जीवंत कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने अपना वजन भी काफी कम किया है. 82वें वेनिस इंटरनेशनल फिल्म समारोह में फिल्म की प्रीमियम के दौरान रॉक द्वारा कम किए गए वजन की बहुत चर्चा रही. फैंस उन्हें पहचान भी नहीं पा रहे थे.
वेनिस इंटरनेशनल फिल्म समारोह में द रॉक के लिए दर्शकों ने खड़े होकर 15 मिनट तक जोरदार अंदाज में तालियां बजाईं. रॉक यह चीज देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाए. फिल्म के प्रीमियर को लेकर भी फैंस का काफी उत्साह देखने को मिला. इतना ही नहीं अब WWE दिग्गज के लिए ऑस्कर की चर्चा भी शुरू हो गई है. यह उनके लिए कहीं ना कहीं बहुत बड़ी बात है.
'THE SMASHING MACHINE' featuring Dwayne Johnson debuts at 100% on Rotten Tomatoes.
Critics are saying this is his best performance of all time.
HE IS NEVER RETURNING TO THAT RING MAN 😭
pic.twitter.com/G0abvhlxhz---विज्ञापन---— FADE (@FadeAwayMedia) September 1, 2025
WWE रिंग में अंतिम बार कब दिखे थे द रॉक?
इस साल मार्च में हुआ Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट बहुत ही धमाकेदार रहा था. वहां पर द रॉक के कहने पर जॉन सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया था. सीना के इस कदम से सभी चौंक गए थे. दरअसल रॉक ने कोडी से उनकी आत्मा मांगी थी. रॉक ने कहा था कि अगर कोडी ऐसा करते हैं तो उनके सारे सपने पूरे हो सकते हैं. कोडी ने ऐसा करने के लिए मना कर दिया. जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. रॉक, सीना और ट्रेविश स्कॉट ने उनकी जमकर पिटाई की थी. हालांकि, इसके बाद एक गलत बात यह रही कि रॉक रिंग में नज़र नहीं आए. फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:3 सुपरस्टार्स जो WWE में John Cena के अगले विरोधी हो सकते हैं