The Great Khali: WWE में द ग्रेट खली ने अपनी ताकत और लंबाई से खूब नाम कमाया. वह 7 फुट 1 इंच के हैं. खली का लंबा चौड़ा शरीर और ताकतवर बाजुएं उन्हें सभी लोगों से अलग बनाती हैं. बहुत कम लोग हैं जो खली की हाइट के बराबर हैं. भारतीय दिग्गज को हमेशा दूसरों को देखने के लिए नीचे की तरफ देखना पड़ता है. हालांकि, इस बार किस्सा कुछ अलग है. सोशल मीडिया पर खली का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स की हाइट उनसे भी ज्यादा है. खली खुद उसे देखकर हैरान रह गए.
द ग्रेट खली ने पोस्ट किया वीडियो
द ग्रेट खली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखने के बाद आप खुद चौंक जाएंगे. वीडियो में एक शख्स WWE दिग्गज के साथ चल रहा है. हैरान करने वाली बात है कि खली अपना सिर उठाकर उसे देख रहे हैं. इससे आप समझ सकते हैं कि उसकी हाइट खली से भी ज्यादा है. खली ने शख्स से कहा कि मतलब पहली बार मुझे किसी से ऊपर देखकर बात करनी पड़ रही है और यह मुझसे भी काफी लंबा है. शख्स ने भी खली को जवाब देते हुए कहा कि आशीर्वाद भी तो सर आपका ही है. खली का यह वीडियो एक रेस्टोरेंट का है. खली से भी लंबे आदमी को देखने के बाद सभी फैंस हैरान हो गए हैं. उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है.
ये भी पढ़ें:-AEW स्टार ने भारतीय WWE दिग्गज The Great Khali को कहा बुरा रेसलर, इन-रिंग स्किल की आलोचना कर चौंकाया
WWE में द ग्रेट खली कब बने थे चैंपियन?
द ग्रेट खली ने 2006 से 2014 तक WWE में शानदार काम कर भारत का नाम रोशन किया. कंपनी ने उन्हें शुरुआत में ही तगड़ा पुश दे दिया था. 2007 में SmackDown में हुए 20-मैन बैटल रॉयल मैच जीतकर खली ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की थी. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने रिंग में द अंडरटेकर, जॉन सीना, रे मिस्टीरियो और केन जैसे दिग्गजों की हालत खराब की है. 2010 के टाइम पर भी वह कुछ अच्छी स्टोरीलाइन में शामिल रहे थे.
ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns के भाई की निकल गई सारी हेकड़ी, हाथ मिलाने के बाद हो गया खतरनाक हमला