---विज्ञापन---

WWE

WWE Saturday Night’s Main Event से पहले 38 साल के दिग्गज ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, धमाकेदार करियर का हुआ अंत

WWE में रोंडा राउजी का रन काफी छोटा रहा है. हालांकि, इस दौरान उन्होंने खूब प्रभावित किया है. राउजी ने चैंपियनशिप भी हासिल की है. एक बुरी खबर उन्होंने अपने फैंस को दी है. अब वह रिंग में वापसी नहीं करने वाली हैं. आइए आपको बताते हैं कि एक इंटरव्यू में उन्होंने क्या कहा?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Nov 1, 2025 12:05
WWE

Ronda Rousey: WWE दिग्गज रोंडा राउजी ने 2018 में कंपनी में एंट्री की थी. शुरुआत से ही उन्हें तगड़ा पुश दिया गया. फैंस के बीच वह पहले से ही काफी प्रसिद्ध थीं क्योंकि UFC में उनका बहुत बड़ा नाम था. अक्टूबर, 2023 में राउजी WWE से चली गईं. इसके बाद से लगातार फैंस रिंग में उनकी वापसी की राह देख रहे हैं. हालांकि, अब यह मुमकिन नहीं है. राउजी ने कह दिया है कि उन्होंने रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया है. अब शायद ही कभी वह रिंग में नज़र आएंगी.

रोंडा राउजी ने दिया चौंकाने वाला बयान

रोंडा राउजी ने WWE में ज्यादा लंबा काम नहीं किया. अपने छोटे से रन में उन्होंने प्रभावित जरूर किया. दो बार उन्होंने SmackDown विमेंस चैंपियनशिप और एक-एक बार Raw और टैग टीम चैंपियनशिप हासिल की. वह विमेंस रॉयल रंबल मैच की विजेता भी रह चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के साथ मिलकर रेसलमेनिया का मेन इवेंट भी किया है.

---विज्ञापन---

हाल ही में Bertcast पॉडकास्ट में रोंडा राउजी बतौर गेस्ट के रूप में नज़र आईं. वहां पर उनसे WWE में वापसी को लेकर सवाल पूछा गया था. राउजी ने कहा कि उन्हें जो भी मौके मिले बढ़िया रहे और अब वह वापसी नहीं करेंगी. राउजी ने कहा,”शायद अब मैं वापसी नहीं करूंगी. मैं इस अनुभव के लिए सभी की आभारी हूं लेकिन यह अब मेरा सर्कस नहीं है.”

ये भी पढ़ें:-WWE ने Cody Rhodes vs Drew McIntyre चैंपियनशिप मैच में जोड़ी नई शर्त, अमेरिकन नाईटमेयर की बादशाहत हो सकती है खत्म

---विज्ञापन---

रोंडा राउजी ने पॉल हेमन और रोमन रेंस को लेकर भी दिया बयान

Bertcast पॉडकास्ट में ही रोंडा राउजी ने बताया कि WWE में पॉल हेमन ने रोमन रेंस को असली पहचान दिलाई. राउजी ने हेमन की जमकर तारीफ करते हुए कहा,”रोमन रेंस की पहचान पॉल हेमन ने बनाई. हेमन ने रेंस को नए सिरे से पेश करने का तरीका ढूंढा. यही हेमन की प्रतिभा थी जिसने उन्हें आगे बढ़ाया. WWE में जो भी चल रहा है उसका बहुत कुछ श्रेय पॉल हेमन को जाता है. वह बैकस्टेज सभी के मार्गदर्शक हैं. बहुत सारे विचार उनके वजह से ही आए हैं. हेमन ने मेरी भी बहुत मदद की”.

ये भी पढ़ें:-WWE से इतने महीने के लिए बाहर Seth Rollins, 2026 के 2 सबसे बड़े इवेंट्स से भी हुई छुट्टी!

First published on: Nov 01, 2025 12:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.