John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इस समय चर्चा में चल रहे हैं. हाल ही में शाहरुख खान ने सीना की एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए तारीफ की थी. शाहरुख ने उन्हें रॉकस्टार कहा था. शाहरुख की पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. अब 17 बार के WWE चैंपियन ने भी शाहरुक के संदेश का जवाब दिया है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
WWE दिग्गज जॉन सीना ने क्या कहा?
पिछले साल भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की शादी में जॉन सीना की मुलाकात शाहरुख खान से भी हुई थी. दोनों की कुछ तस्वीरों ने इंटरनेट पर खूब धमाल मचाया. सीना और शाहरुख ने इस दौरान साथ में बहुत समय व्यतीत किया. हाल ही में एक फैन ने शाहरुख से शादी में सीना से उनकी मुलाकात के बारे में सवाल किया. शाहरुख ने जवाब देते हुए कहा,”वह एक रॉक स्टार हैं. बहुत विनम्र और दयालु”.
He is a rock star. Very humble and kind https://t.co/17UDZvc9XA
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 30, 2025
शाहरुख खान की टिप्पणी से जॉन सीना भी काफी प्रभावित दिखे. उन्होंने भी शाहरुख के साथ हुई बातचीत को याद किया. सीना ने शाहरुख को खास संदेश देते हुए कहा,”आपकी दयालुता और हमारी बातचीत को मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा. मुझे और दुनिया भर में आपके फैंस को निरंतर प्रेरणा देने के लिए आपका धन्यवाद”.
Will never forget your kindness and our conversation. Thank you for the constant inspiration to me personally and your fans around the world! @iamsrk https://t.co/vfsYvWwoKs
— John Cena (@JohnCena) October 31, 2025
ये भी पढ़ें:-बॉलीवुड के बादशाह Shah Rukh Khan का WWE दिग्गज John Cena पर उमड़ा प्यार, मुलाकात पर दिया दिल छू देने वाला बयान
WWE Survivor Series 2025 में अंतिम बार दिखेंगे जॉन सीना
WWE में जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है. अभी तक वह अपने कुछ विरोधियों का सामना कर चुके हैं. 13 दिसंबर को वह अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. Survivor Series 2025 का आयोजन 29 नवंबर को होने वाला है. अपने करियर में अंतिम बार वह इस प्रीमियम लाइव इवेंट में नज़र आएंगे. अभी तक उनके विरोधी का नाम सामने नहीं आया है. सीना बहुत जल्द Raw के एपिसोड में एंट्री करने वाले हैं. वहां पर उनके अगले मैच की घोषणा हो सकती है.
The last time really is now. @JohnCena’s final match is set for #SNME in Washington, D.C. on December 13. Get your tickets on Oct. 17 because after this…you can’t see him. pic.twitter.com/ZKHNrpDZh6
— Triple H (@TripleH) September 30, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE SmackDown रिजल्ट्स, 31 अक्टूबर, 2025: चैंपियन पर क्लेमोर का कहर, पूर्व ट्राइबल चीफ का आतंक, ओपन चैलेंज में बवाल










