---विज्ञापन---

WWE

क्यों WWE दिग्गज John Cena नहीं बनना चाहते हैं पिता? फैन के सवाल का खुद दिया मजेदार जवाब

WWE को बहुत जल्द जॉन सीना अलविदा कहने वाले हैं. हाल ही में उन्होंने बच्चे पैदा नहीं करने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दिया है. जानिए उन्होंने क्या कहा?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Sep 17, 2025 10:49
जॉन सीना

John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना 48 साल के हैं. उनकी दो शादियां हुई हैं लेकिन एक भी बच्चा उनका नहीं है. सीना को अभी तक पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ है. फैंस इसे लेकर अक्सर चर्चा करते रहते हैं. WWE टीवी पर भी कुछ स्टार्स सीना का पिता ना बनने को लेकर मजाक उड़ा चुके हैं. सीना से हाल ही में एक फैन द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में बताया कि वह बच्चे क्यों नहीं चाहते हैं. उन्होंने बहुत ही सोच-समझकर अपनी बात रखी.

WWE दिग्गज जॉन सीना ने क्या कहा?

जॉन सीना का इस समय रिटायरमेंट टूर चल रहा है. दिसंबर में वह अपने लैजेंड्री करियर को अलविदा कहने वाले हैं. उनका ध्यान अपने शेष बचे हुए मैचों पर है. सीना हाल ही में फैन एक्सपो बॉस्टन में नज़र आए. वहां पर एक फैन ने सवाल उठाया कि सीना के बच्चे क्यों नहीं हैं. सीना ने इसका सिंपल जवाब देते हुए कहा,”फिलहाल नहीं. क्यों? खैर…जो जानकारी मैंने इकट्ठा की है उसके हिसाब से तो तुम्हें उनका ध्यान रखना ही होगा”.

---विज्ञापन---

सीना ने आगे कहा,”मैं पिछले 43 दिनों से लगातार काम कर रहा हूं. मुझे अभी 20 दिन और काम करना है. मुझे इस दुनिया में एक ऐसा जीवन लाना है जिसे पोषण और बिना शर्त प्यार की जरुरत है तो मुझे यह भी पता है कि इसमें टाइम लगता है. मुझे कुछ बेहतरीन मौके मिले हैं और लाइफ ने मुझे कुछ अद्भुत चीजें करने का मौका दिया है”.

ये भी पढ़ें:-Triple H ने WWE से 4 महीने पहले निकाले गए पूर्व चैंपियन की कराई धमाकेदार वापसी, नया अंदाज देखकर फैंस हुए गदगद

---विज्ञापन---

WWE Wrestlepalooza 2025 में होगा बड़ा मैच

WWE Wrestlepalooza 2025 का आयोजन 20 सितंबर को होने वाला है. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. 25 साल बाद इस शो की वापसी हो रही है. कंपनी ने पांच तगड़े मुकाबलों का ऐलान किया है. जॉन सीना भी वहां पर एक्शन में दिखाई देंगे. उनका मैच ब्रॉक लैसनर के साथ होने वाला है. दोनों एक-दूसरे को हराने का दावा कर चुके हैं. साल 2014 के बाद से पहली बार इनके बीच सिंगल्स मैच होगा. लैसनर ने पिछले महीने समरस्लैम में वापसी कर सीना को जबरदस्त एफ-5 लगाया था.

ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns की दादागिरी, Paul Heyman का जोर से गला दबाकर कर दिया जख्मी, हुआ बड़ा खुलासा

First published on: Sep 17, 2025 10:49 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.