John Cena: WWE SummerSlam 2025 से पहले SmackDown के अंतिम एपिसोड में जॉन सीना ने बेबीफेस टर्न ले लिया था. सीना इसके बाद से और ज्यादा मशहूर हो गए हैं. अपने पुराने विरोधियों को वह रिंग में जबरदस्त अंदाज में ट्रिब्यूट दे चुके हैं. Clash in Paris 2025 में लोगन पॉल के खिलाफ मैच में उन्होंने पुराने दुश्मनों के मूव्स लगाए, जिनमें से एक दिग्गज ऐज का भी था. ऐज मौजूदा समय में AEW में काम कर रहे हैं. अब ऐज ने भी सीना को शानदार अंदाज में ट्रिब्यूट देकर सभी का दिल जीता है.
AEW के शो में WWE दिग्गज जॉन सीना की गूंज
आप सभी जानते हैं कि WWE में जॉन सीना और ऐज की जबरदस्त राइवलरी रही थी. दोनों ने फैंस को तगड़े मैच देकर खूब मनोरंजन किया. खासतौर पर 2010 में इनकी दुश्मनी ने सभी का दिल जीत लिया था. हाल ही में AEW All Out का आयोजन हुआ था. वहां पर ऐज ने क्रिश्चियन केज के साथ मिलकर FTR का सामना किया था. मैच के दौरान ऐज ने सीना को ट्रिब्यूट दिया. ऐज ने मुकाबले के दौरान सीना की तरह स्पिनिंग बैक सुपलेक्स, फाइव नकल शफल (यू कांट सी मी का इशारा भी किया) और एक AA लगाया. इस दौरान क्राउड ने सीना के नाम से बहुत चैंट्स लगाए. यह सभी के लिए बहुत ही खास पल था. जॉन ने ऐज द्वारा दिए गए ट्रिब्यूट की खूब सराहना की. उन्होंने एक पोस्ट में ऐज को हाइलाइट करते हुए 2006 में टीएलसी मैच की तस्वीर साझा की.
EDGE AND JOHN CENA FOREVER
— FADE (@FadeAwayMedia) September 20, 2025
WHAT A POWERFUL TRIBUTE.
pic.twitter.com/SLq3FPqMzf
John Cena with the shoutout to Edge…
THIS IS HIS SECOND POST ABOUT HIM HE WANTED TO WRESTLE HIM SO BAD 🥀 pic.twitter.com/6EFG0V6pJQ---विज्ञापन---— FADE (@FadeAwayMedia) September 21, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE में आखिरी बार इन इवेंट्स और तारीखों पर दिखेंगे John Cena, फिर कह देंगे 23 साल के रेसलिंग करियर को अलविदा
WWE Wrestlepalooza 2025 में जॉन सीना हुए फेल
WWE Wrestlepalooza 2025 में जॉन सीना का मुकाबला ब्रॉक लैसनर के साथ हुआ था. दोनों के बीच हुए तगड़े मुकाबले में सीना को हार सामना करना पड़ा. लैसनर ने सीना की हालत खराब कर दी. लैसनर ने उन्हें पिन करने से पहले छह एफ-5 लगाए. उनकी खराब हालत देखकर एरीना में बैठे दर्शक भी रोने लग गए थे. लैसनर ने जाते-जाते भी एक एफ-5 सीना को लगाया. सीना Wrestlepalooza 2025 को भूलना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें:-WWE Wrestlepalooza 2025 में एकतरफा जीत के बाद 3 सुपरस्टार्स जिनके साथ Brock Lesnar का अगला मैच हो सकता है