John Cena: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार होने वाला है. मेडिसन स्क्वायर गार्डन में होने वाले शो में जॉन सीना भी आने वाले हैं. सबसे बड़ी बात है कि यह उनके करियर का आखिरी Raw होगा. इसके बाद वह रेड ब्रांड में नज़र नहीं आएंगे. सीना को लेकर सभी भावुक हैं. पिछले हफ्ते बॉस्टन में भी उन्हें बहुत प्यार मिला था. वहां पर उन्होंने डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की थी. खैर अंतिम Raw से पहले सीना ने हुंकार भर दी है. उन्होंने फैंस को खास संदेश दिया है.
WWE दिग्गज जॉन सीना ने क्या कहा?
जॉन सीना के पास रिटायरमेंट से पहले केवल तीन ही तारीख बची हैं. Raw के आने वाले एपिसोड में वह आएंगे. इसके बाद 29 नवंबर को होने वाले Survivor Series में सीना एक्शन में दिखाई देंगे. वहीं अगले महीने 13 दिसंबर को Saturday Night’s Main Event में वह अपने करियर का आखिरी मैच लड़ेंगे. उनका अंतिम विरोधी चुनने के लिए कंपनी ने 16-मैन टूर्नामेंट का आयोजन किया है.
खैर आगामी Raw से पहले सीना ने खास बयान दिया है. उन्होंने कहा,”कल रात नेटफ्लिक्स पर WWE के एक युग का अंत हो जाएगा. Raw का आखिरी एपिसोड देखना ना भूलें. आप मुझे कभी भी परफॉर्म करते हुए नहीं देखेंगे. मेडिसन स्क्वायर गार्डन से बेहतर कोई मंच नहीं लेट्स गो सीना या सीना सक्स के नारे लगाने के लिए. जो भी हो, आखिरी समय अभी है क्योंकि इसके बाद मैं रेसलिंग नहीं लड़ सकता.”
Tomorrow night on @netflix is the end of an era in WWE. Don’t miss the final episode of #WWERaw U will ever C ME perform in. No better stage than the iconic @TheGarden to chant “Let’s Go Cena” or “Cena Sucks!”
Whatever it is, The Last Time is Now because after this … I can’t…---विज्ञापन---— John Cena (@JohnCena) November 16, 2025
ये भी पढ़ें:-3 स्टार्स जो WWE Survivor Series 2025 में होने वाले मेंस WarGames मैच में CM Punk टीम के अंतिम सदस्य हो सकते हैं
जॉन सीना को लेकर ग्रेसन वॉलर का आया बयान
हाल ही में इनसाइट को WWE स्टार ग्रेसन वॉलर ने अपना इंटरव्यू दिया. वहां पर उन्होंने जॉन सीना द्वारा दी गई सलाह के बारे में बात की. उन्होंने कहा,”दो साल पहले SmackDown में जब नया आया था तब लॉकर रूम में हमारी एक छोटी से मीटिंग हुई थी. इस दौरान सीना ने कुछ ऐसा कहा जो मुझे बहुत याद रहा, जैसे आपको नेटफ्लिक्स ब्रेक प्रोमो करने की जरूरत नहीं है. आपको शो से पहले रेसलिंग करने की जरूरत नहीं है. आपको डार्क मैच करने की जरूरत नहीं है. ऐसा है जैसे आपको नेटफ्लिक्स पर तीन मिनट के लिए जो चाहो कहने का मौका मिलता है. आपको शो से पहले रेसलिंग करने का मौका मिलता जब वह सबसे ज्यादा हॉट होते हैं, जब वह सबसे ज्यादा उत्साहित होते हैं और आपको एक बेहतरीन रेसलर से रेसलिंग करने का मौका मिलता है.”
ये भी पढ़ें:-WWE Raw में अपने अंतिम मैच को लेकर John Cena ने किया ‘झूठा’ दावा, Randy Orton ने सवाल खड़ा कर उड़ाई धज्जियां










