---विज्ञापन---

WWE

खूंखार रेसलर Jacob Fatu का अधर में लटका WWE करियर, खराब बुकिंग से फ्यूचर बर्बाद करने पर तुले हैं Triple H

पिछले कुछ महीनों में WWE द्वारा जेकब फाटू की बुकिंग पर ध्यान नहीं दिया गया है. फैंस की चिंता उन्हें लेकर बढ़ चुकी है. एक रिपोर्ट में उन्हें लेकर बडा अपडेट सामने आया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Sep 18, 2025 11:51
जेकब फाटू

Jacob Fatu: पिछले साल जून में जेकब फाटू ने WWE में डेब्यू किया था. इसके बाद से हील के रूप में उन्होंने बढ़िया काम किया. हाल ही में उन्होंने बेबीफेस टर्न लिया है. बेबीफेस बनने के बाद से उनका करियर थोड़ा गड़बड़ा गया है. WWE पहले उन्हें फ्यूचर स्टार के रूप में देख रहा था लेकिन पिछले कुछ महीनों में उनकी बुकिंग खास नहीं रही है. 15 अगस्त के बाद से उनकी SmackDown में कोई मैच नहीं हुआ है. WWE टीवी से भी वह गायब चल रहे हैं. खैर अब एक रिपोर्ट में उन्हें लेकर बड़ा खुलासा हुआ है, जिसके बारे में जानकर फैंस को झटका लग सकता है.

जेकब फाटू को लेकर फैंस की बढ़ी चिंता

जेकब फाटू की वजह से सोलो सिकोआ की नई ब्लडलाइन को काफी सफलता मिली. ब्लडलाइन की स्टोरी में भी काफी मजा आया. रेसलमेनिया 41 में फाटू का मुकाबला एलए नाइट के साथ हुआ था. वहां पर फाटू ने नाइट को हराकर अपने करियर में पहली बार यूएस चैंपियनशिप जीती. हालांकि, उनका टाइटल रन ज्यादा खास नहीं रहा. सोलो सिकोआ से वह हार गए.

---विज्ञापन---

जेकब फाटू का फ्यूचर अब अधर में लटक गया है. उन्हें लेकर चिंता बढ़ गई है. ऐसा लगता है कि ट्रिपल एच और WWE की क्रिएटिव टीम ने फाटू को छोड़ दिया है. फाटू के ऊपर पहले ध्यान दिया जा रहा था लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है. इस चीज ने कई लोगों को उलझन में डाल दिया है. फाइटफुल सलेक्ट की रिपोर्ट के अनुसार WWE से फाटू को छोड़ने की कोई खबर नहीं दी गई है. फाटू का ज्यादा प्रयोग होना चाहिए था लेकिन यह नहीं हो रहा है. लोगों को उनकी अनुपस्थिति महसूस हो रही है.

ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, एक गलती से दुश्मन के ग्रुप में Becky Lynch को किया शामिल

---विज्ञापन---

क्या जेकब फाटू के लिए बड़ा प्लान बनाएंगे ट्रिपल एच?

कई लोगों को लगा था कि जेकब फाटू बहुत जल्द वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर में आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फाटू के लिए अब ट्रिपल एच को नया प्लान बनाना चाहिए. सोलो सिकोआ के साथ आगे वह राइवलरी में उलझे रहे तो फिर नुकसान हो सकता है. फाटू ने यह बता दिया है कि वह अकेले बहुत बिजनेस ला सकते हैं. अब तो फैंस भी उनके साथ हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो कंपनी द्वारा उन्हें बड़ा पुश जरूर दिया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें:-WWE स्टार Roman Reigns बने सबसे महंगे कैमियो हीरो, छोटे से रोल के लिए करोड़ों रुपए लेकर हॉलीवुड में जमाई धाक

First published on: Sep 18, 2025 11:51 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.