WWE Legend: रेसलिंग की दुनिया में WWE हॉल ऑफ फेमर बुली रे उर्फ बुब्बा रे डैडली का बहुत बड़ा नाम है. रे ने 54 साल की उम्र में रेसलिंग से अपने रिटायरमेंट की पुष्टि कर दी है. उनके 30 साल के करियर का अंत हो गया है. इस खबर से उनके फैंस का दिल जरूर टूटा होगा. बुली रे डैडली बॉयज के साथ अपने धमाकेदार समय के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने ECW, WWE और TNA में 20 से ज्यादा बाहर टैग टीम टाइटल जीते हैं. बुली का सिंगल्स रन भी बढ़िया रहा है. वह शानदार टेबल मैचों के लिए भी जाने जाते हैं.
WWE दिग्गज बुली रे ने दिया खास बयान
हाल ही में एक मुकाबले के जरिए हार्डी बॉयज ने डैडली बॉयज को सम्मान भरे एक पल के साथ रिटायर किया था. कुछ दिन पहले मैट हार्डी ने सोशल मीडिया पर टीम 3D के साथ अपने अंतिम मैच पर बात की. उन्होंने डैडली बॉयज का धन्यवाद किया. WWE दिग्गज बुरी रे ने हार्डी की बात पर अपनी प्रतिक्रिया दी. बुली ने बताया कि उन्होंने वाकई में अपने रेसलिंग बूट्स उतार दिए हैं.
बुली रे ने कहा,”कुछ रेसलर रिटायरमेंट के प्रतीक के रूप में अपने जूते रिंग के बीच में छोड़ देते हैं. रिटायरमेंट में हमने हार्डी बॉयज को अपने बूट्स सौंपने का फैसला किया, जो उस इतिहास के सम्मान का प्रतीक है जिसे हमने साथ मिलकर रचा था. यह बहुत ही इमोशनल पल था जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है”.
Some wrestlers leave their boots in the middle of the ring to symbolize retirement.
In retirement, we decided to hand the Hardys our boots in the ultimate sign of respect for the history WE created together.
Emotional moment that will never be forgotten.
❤️💪🏽 to Matt & Jeff https://t.co/ZEiM3LyODa---विज्ञापन---— Bully Ray (@bullyray5150) October 24, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns के भाई का चलते रहेगा कारवां, बैकस्टेज रिएक्शन को लेकर सामने आई खुशखबरी
डैडली बॉयज को अंतिम मैच में मिली थी हार
हाल ही में 12 अक्टूबर को TNA Bound For Glory में बुब्बा रे डैडली और डी-वॉन डैडली का मुकाबला हार्डी बॉयज के साथ हुआ था. मुकाबले में फैंस को ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिला. फैंस ने दोनों दिग्गज टीमों का खूब समर्थन किया. ऐतिहासिक टेबल मैच TNA और NXT टैग टीम चैंपियनशिप के लिए था. खतरनाक मुकाबले में अंत में हार्डी बॉयज ने जीत दर्ज की.
The Hardy Boyz and Dudley Boyz hug for one final time inside a pro wrestling ring ❤️#TNABoundForGlory
— FADE (@FadeAwayMedia) October 13, 2025
pic.twitter.com/C3HFZWiqzr
ये भी पढ़ें:-WWE में John Cena की एक्स गर्लफ्रेंड के मैच का हुआ ऐलान, 18 साल छोटी रेसलर से होगी पहली बार टक्कर










