---विज्ञापन---

WWE

54 साल के WWE दिग्गज ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, ऐतिहासिक करियर का हुआ अंत

किसी भी रेसलर के लिए उसका रिटायरमेंट पल बहुत ही भावुक होता है. हाल ही में डैडली बॉयज को हार्डी बॉयज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. डैडली बॉयज के करियर का यह अंतिम मैच था. बुब्बा रे डैडली ने अब एक पोस्ट के जरिए रिटायरमेंट कंफर्म कर दिया है. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Oct 27, 2025 08:45
WWE

WWE Legend: रेसलिंग की दुनिया में WWE हॉल ऑफ फेमर बुली रे उर्फ बुब्बा रे डैडली का बहुत बड़ा नाम है. रे ने 54 साल की उम्र में रेसलिंग से अपने रिटायरमेंट की पुष्टि कर दी है. उनके 30 साल के करियर का अंत हो गया है. इस खबर से उनके फैंस का दिल जरूर टूटा होगा. बुली रे डैडली बॉयज के साथ अपने धमाकेदार समय के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने ECW, WWE और TNA में 20 से ज्यादा बाहर टैग टीम टाइटल जीते हैं. बुली का सिंगल्स रन भी बढ़िया रहा है. वह शानदार टेबल मैचों के लिए भी जाने जाते हैं.

WWE दिग्गज बुली रे ने दिया खास बयान

हाल ही में एक मुकाबले के जरिए हार्डी बॉयज ने डैडली बॉयज को सम्मान भरे एक पल के साथ रिटायर किया था. कुछ दिन पहले मैट हार्डी ने सोशल मीडिया पर टीम 3D के साथ अपने अंतिम मैच पर बात की. उन्होंने डैडली बॉयज का धन्यवाद किया. WWE दिग्गज बुरी रे ने हार्डी की बात पर अपनी प्रतिक्रिया दी. बुली ने बताया कि उन्होंने वाकई में अपने रेसलिंग बूट्स उतार दिए हैं.

---विज्ञापन---

बुली रे ने कहा,”कुछ रेसलर रिटायरमेंट के प्रतीक के रूप में अपने जूते रिंग के बीच में छोड़ देते हैं. रिटायरमेंट में हमने हार्डी बॉयज को अपने बूट्स सौंपने का फैसला किया, जो उस इतिहास के सम्मान का प्रतीक है जिसे हमने साथ मिलकर रचा था. यह बहुत ही इमोशनल पल था जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है”.

ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns के भाई का चलते रहेगा कारवां, बैकस्टेज रिएक्शन को लेकर सामने आई खुशखबरी

डैडली बॉयज को अंतिम मैच में मिली थी हार

हाल ही में 12 अक्टूबर को TNA Bound For Glory में बुब्बा रे डैडली और डी-वॉन डैडली का मुकाबला हार्डी बॉयज के साथ हुआ था. मुकाबले में फैंस को ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिला. फैंस ने दोनों दिग्गज टीमों का खूब समर्थन किया. ऐतिहासिक टेबल मैच TNA और NXT टैग टीम चैंपियनशिप के लिए था. खतरनाक मुकाबले में अंत में हार्डी बॉयज ने जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें:-WWE में John Cena की एक्स गर्लफ्रेंड के मैच का हुआ ऐलान, 18 साल छोटी रेसलर से होगी पहली बार टक्कर

First published on: Oct 27, 2025 08:45 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.