---विज्ञापन---

WWE

‘Triple H ने करियर बर्बाद किया’-WWE के हिटमैन ने दिग्गज की खोली पोल, लगाए गंभीर आरोप

WWE दिग्गज ब्रेट हार्ट ने एक बार फिर ट्रिपल एच के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया है. इस बात तो उन्होंने द गेम के ऊपर करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया है. जानिए उन्होंने क्या कहा?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Sep 28, 2025 09:44
ट्रिपल एच

Triple H: 2022 में ट्रिपल एच ने WWE क्रिएटिव टीम के हेड के रूप में काम शुरू किया. इससे पहले बतौर रेसलर भी उन्होंने नाम कमाया. द गेम के रिश्ते कंपनी में कुछ रेसलर्स के साथ अच्छे नहीं रहे. उन्हें लेकर आए दिन कोई ना कोई बयान सामने आते रहता है. WWE हॉल ऑफ फेमर ब्रेट हार्ट तो ट्रिपल एच की बहुत आलोचना करते हैं. द गेम को हार्ट बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं और उन्होंने यह बोलने में कभी संकोच नहीं दिखाया. इस बार भी उन्होंने ट्रिपल एच के ऊपर करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया है.

WWE दिग्गज ब्रेट हार्ट ने क्या कहा?

हाल ही में Inside The Ropes को अपना इंटरव्यू ब्रेट हार्ट ने दिया. हार्ट ने फरवरी, 1997 में ट्रिपल एच के साथ हुए एक मुकाबले को याद किया. उन्होंने कहा,”मैंने ट्रिपल एच के साथ कई बार रेसलिंग की. वह हमेशा मुझे हराने की कोशिश करते थे. हमने जर्मनी में मंडे नाइट रॉ किया था. वह भी बुकिंग का हिस्सा थे. वह विंस मैकमैहन और जेरी ब्रिस्को के साथ कमेटी में शामिल थे. मैं भी जर्मनी गया. वहां मेरे जैसा स्टार कभी कोई नहीं था”.

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा,”मैं ड्रेसिंग रूम पहुंचा. वहां ट्रिपल एच ने मुझे पिन किया. उन्होंने मुझे घेर लिया. ब्रिस्को ने बताया कि तुम यह करोगे. मैंने उनकी बात सुनी और कहा कि विंस मैकमैहन से बात करना चाहता हूं”. हर्ट ने बताया कि विंस मैकमैहन को यह समझाने के बाद कि रेसलमेनिया 13 में स्टीव ऑस्टिन के साथ मैच से पहले ट्रिपल एच को उन्हें पिन नहीं करना चाहिए. पूर्व चेयरमैन ने मैच का अंत ही बदल दिया. हिटमैन ने यह भी बताया कि ट्रिपल एच इस फैसले से खुश नहीं थे. हार्ट ने दावा किया कि द गेम उन्हें जर्मनी में बर्बाद करना चाहते थे.

ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns का भाई जल्द बनेगा विलेन, रियल-लाइन ब्लडलाइन मेंबर ने किया बड़ा दावा

---विज्ञापन---

पूर्व WWE स्टार MVP ने भी दिया था बड़ा बयान

MVP ने भी कई साल तक WWE में काम किया. अब वह AEW में काम करते हैं. हाल ही में उन्होंने भी कहा था कि वह ट्रिपल एच की इज्जत नहीं करते हैं. TMZ Inside The Ring को इंटरव्यू देते हुए MVP ने कहा,”मैं हमेशा अपने शब्दों पर कायम रहूंगा. मेरे मन में ट्रिपल एच के लिए पर्सनल और प्रोफेशनल तौर पर जरा भी सम्मान नहीं है. मैं उनकी इज्जत नहीं करता हूं. इसका कारण भी मैं आपको बताऊंगा. अगर मैं आपके बारे में कुछ कहता हूं तो मैं आपको बताऊंगा. अगर आप आकर मुझसे पूछें कि मैंने क्या कहा तो मैं मना नहीं करूंगा कि मैंने क्या कहा. मैं कहूंगा कि हां कहा था.”

ये भी पढ़ें:-WWE में 27 साल के रेसलर की 263 दिनों की बादशाहत खत्म, पूर्व AEW स्टार ने नया चैंपियन बनकर रच डाला इतिहास

First published on: Sep 28, 2025 09:44 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.