---विज्ञापन---

WWE

WWE ने बढ़ाई फेमस स्टार की मुश्किलें, खतरे में रेसलिंग करियर! लगेगा एक साल का ‘बैन’?

WWE & Andrade Contract Situation: एंड्राडे को सितंबर के मध्य में WWE ने निकाल दिया था. इसके बाद उन्होंने AEW में अपना डेब्यू किया. एंड्राडे WWE में नियमों का उल्लंघन करने के कारण निकाले गए थे. इसके बाद उन्होंने नॉन कंपीट क्लॉज का पालन नहीं किया और AEW में कदम रख लिया. इसी कारण अब उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली है. एक साल तक उन्हें रेसलिंग से दूर भी रहना पड़ सकता है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 17, 2025 13:09
WWE & Andrade Contract Situation
WWE स्टार की बढ़ी मुश्किलें!

Andrade Can Face One Year Non Wrestling Clause: WWE और एंड्राडे के बीच चीजें खराब होती जा रही हैं. 13 सितंबर 2025 को एंड्राडे का WWE से सफर खत्म हो गया था और उन्हें रिलीज कर दिया गया था. 1 अक्टूबर को एंड्राडे ने AEW में अपनी वापसी की और ये देखकर फैंस हैरान रह गए. अमूमन WWE में 90 दिनों का नो कंपीट क्लॉज रहता है और इसके पहले ही एंड्राडे ने दूसरी कंपनी में कदम रख लिया. इसी के चलते अब एंड्राडे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं और उनका रेसलिंग करियर खतरे में है. उनपर एक साल तक रेसलिंग नहीं करने का प्रतिबंध भी लग सकता है.

खतरे में एंड्राडे का रेसलिंग करियर!

एंड्राडे ने भले ही AEW में वापसी कर ली लेकिन WWE ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी है. WWE ने AEW को लेटर लिखा और बताया कि उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन किया है. अब WON के ब्रायन अल्वारेज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एंड्राडे के रेसलिंग करियर पर अभी रोक लग गई है, क्योंकि TKO के नए कॉन्ट्रैक्ट नियम के अनुसार अगर किसी स्टार को नियमों का उल्लंघन करने के लिए फायर किया जाता है, तो एक साल का नॉन कंपीट क्लॉज रहता है. ऐसे में अगर इसे चैलेंज नहीं किया जाता है, तो फिर एक साल तक एंड्राडे एक्शन से दूर रहेंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- WWE में जल्द आएगा Batista का तूफान! 6 साल बाद वापसी कर मचा सकते हैं तबाही, बड़ा बयान आया सामने

---विज्ञापन---

एंड्राडे को क्यों WWE ने निकाला?

2024 के Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट द्वारा एंड्राडे ने WWE में अपनी वापसी की थी. लग रहा था कि अब एंड्राडे कमाल करेंगे लेकिन उन्हें अचानक सितंबर 2025 में रिलीज कर दिया गया. सभी इस बात से हैरान थे लेकिन बाद में PWInsider ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि WWE ने उन्हें कई सारी वेलनेस पॉलिसी का उल्लंघन करने के लिए निकाला है. उन्होंने नियम-कानूनों को तोड़ा था. इसी वजह से ट्रिपल एच और मैनेजमेंट को उनके खिलाफ सख्त कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा. अब एंड्राडे ने क्लॉज का पालन नहीं करते हुए WWE के साथ दुश्मनी कर ली है. एक तरह से ये उनके रेसलिंग करियर के लिए बड़ा खतरा है.

ये भी पढ़ें:- पति ने WWE में 5 साल बाद लड़ा मैच तो खुशी से उछल पड़ीं पत्नी, सोशल मीडिया पर बांधे तारीफों के पुल

First published on: Oct 17, 2025 01:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.