Brinley Reece WWE Exit: WWE के पास कई सारे सुपरस्टार्स हैं. हर साल नए रेसलर्स की कंपनी में एंट्री होती है और कई रिलीज भी किए जाते हैं. अब WWE ने ऑफिशियल कर दिया कि 25 साल की खूबसूरत सुपरस्टार ब्रीनली रीस का करियर कंपनी में खत्म हो गया है. कुछ दिनों पहले ब्रीनली ने अपने करियर को लेकर चौंकाने वाला ऐलान किया था और बताया था कि वो WWE से जा रही हैं. हालांकि, कंपनी की ओर से कोई संकेत नहीं मिला था. अब एक WWE ने इशारों-इशारों में ऐलान कर दिया है कि रीस कंपनी का हिस्सा नहीं हैं.
ब्रीनली रीस का WWE से सफर हुआ खत्म
25 साल की ब्रीनली रीस ने पहले ही बता दिया था कि वो WWE छोड़ रही हैं लेकिन ये नहीं पता था कि कब उनका सफर खत्म होगा. 2022 में उन्होंने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. इसके बाद उन्होंने इवॉल्व और NXT ब्रांड में काम किया. उन्होंने कोई चैंपियनशिप नहीं जीती लेकिन अपनी रेसलिंग स्किल्स से उन्होंने फैंस का ध्यान खींचा था.
WWE की वेबसाइट पर सभी मौजूदा रेसलर्स के नाम होते हैं. अब कंपनी ने इन सुपरस्टार्स की लिस्ट से ब्रीनली रीस का नाम हटा दिया है और उन्हें एलुमनाई रेसलर्स की लिस्ट में जगह दे दी गई है. इस सेक्शन में वो रेसलर्स शामिल होते हैं, जो अभी WWE का हिस्सा नहीं हैं.
ये भी पढ़ें:- ‘कैंसिल’ हुआ Roman Reigns का धमाकेदार मैच! WWE ने बदला WrestleMania 42 के लिए प्लान?
क्यों ब्रीनली रीस ने खत्म किया WWE करियर?
ब्रीनली रीस ने WWE में अपने सफर के दौरान 50 से ज्यादा मैच लड़े. उन्हें TNA में भी परफॉर्म करने का मौका मिला. साल की शुरुआत में उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट डालते हुए कंपनी छोड़ने के बारे में बात की थी. उन्होंने इसी बीच कारण बताते हुए कहा था कि वो स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए WWE छोड़ रही हैं.
बता दें कि पिछले साल उन्हें गंभीर चोट आई थी और मार्च 2025 के बाद से उन्होंने कोई मैच नहीं लड़ा है. उन्होंने कहा, ‘मैंने ये फैसला स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या और चोटिल होने के कारण लिया. पिछले साल मुझे सर्जरी करानी पड़ी. फैसला आसान नहीं था लेकिन मेरे लिए जरुरी था.’
ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स: खूंखार स्टार हुआ ‘बैन’, फेमस स्टार ने चीटिंग से जीता मैच, CM Punk के बड़े मैच का ऐलान










