---विज्ञापन---

WWE

WWE Clash in Paris 2025 में ये 3 सुपरस्टार्स धमाकेदार वापसी कर फैंस को चौंका सकते हैं

WWE Clash in Paris 2025 बहुत जल्द होने वाला है. फैंस को वहां पर बड़े सरप्राइज मिलना तय है. कुछ स्टार्स की धमाकेदार वापसी भी देखने को मिल सकती है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Aug 17, 2025 11:15
द रॉक

Clash in Paris: WWE Clash in Paris 2025 का आयोजन 31 अगस्त को फ्रांस में होने वाला है. इसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. जॉन सीना जैसे बड़े स्टार्स वहां पर एक्शन में दिखेंगे. ट्रिपल एच के एरा में अभी तक बढ़िया काम हुआ है. लगातार सभी को सरप्राइज मिल रहे हैं. कंपनी Clash in Paris को हिट बनाने की पूरी कोशिश करेगी. बड़े तोहफे द गेम द्वारा वहां पर दिए जा सकते हैं. यहां हम उन तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जो आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में वापसी कर फैंस को हैरान कर सकते हैं.

द रॉक

Elimination Chamber 2025 में द रॉक के इशारे पर कोडी रोड्स के पर जॉन सीना ने हील टर्न लिया था. तब से रॉक WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं. सीना ने हाल ही में बेबीफेस टर्न ले लिया है. रेसलिंग वर्ल्ड में अब सीना और रॉक के बीच भी एक अंतिम मैच की बातें चल रही हैं. Clash in Paris में लोगन पॉल और सीना के बीच मुकाबला होने वाला है. रॉक इस मुकाबले के जरिए वापसी कर सभी को हैरान कर सकते हैं. रॉक आकर फैंस को खुश कर सकते हैं. वैसे अब उनका आना बनता भी है क्योंकि उन्हें बाहर गए हुए लंबा समय हो गया है.

---विज्ञापन---

बियांका ब्लेयर

WrestleMania 41 में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में बियांका ब्लेयर की ऊंगली में चोट लग गई थी. इसके बाद से वह इन-रिंग एक्शन से बाहर चल रही हैं. Evolution 2025 में बियांका नज़र आई थीं. ब्लेयर के हील टर्न की बातें भी चल रही हैं. फैंस उनके कैरेक्टर में अब बदलाव देखना चाहते हैं. Clash in Paris में ब्लेयर की वापसी देखने को मिल सकती है. वह इवेंट में आकर बवाल मचा सकती हैं. उनके शो में आने से फैंस भी खुश हो जाएंगे. कंपनी ने जरूर उनके लिए बड़ा प्लान बनाया होगा.

इल्जा ड्रैगनोवा

रिपोर्ट के मुताबिक इल्जा ड्रैगनोवा भी अब फिट हो गए हैं. पिछले साल सितंबर में गुंथर के खिलाफ लाइव इवेंट में हुए मैच में इल्जा को इंजरी आ गई थी. तब से वह भी एक्शन से बाहर चल रहे हैं. कहा जा रहा है कि इल्जा अब वापसी के लिए तैयार हैं और WWE द्वारा कोई बड़ा मौका उनके लिए प्लान किया जा रहा है. इल्जा की वापसी के लिए सबसे परफेक्ट जगह Clash in Paris है. वहां पर आकर इल्जा जलवा दिखा सकते हैं. WWE द्वारा उन्हें बड़ा पुश मिल सकता है. आप सभी जानते हैं कि इल्जा रिंग में जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं. वह अपनी काबिलियत सभी को दिखा चुके हैं. अब उन्हें वापस आकर सभी को बड़ा तोहफा देना चाहिए.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE की सबसे ‘अमीर’ महिला रेसलर ने छाती पर बनाया नया टैटू, फैंस ने की तारीफ

First published on: Aug 17, 2025 11:15 AM

संबंधित खबरें