Cody Rhodes: कोडी रोड्स के लिए WWE SmackDown का पिछला एपिसोड खास नहीं रहा था. उन्होंने शो की शुरुआत की. ड्रू मैकइंटायर पर मिली जीत के बारे में उन्होंने बताया. इसके बाद कोडी ने कहा कि उनका रिलेशन अब मैकइंटायर से खत्म हो गया है. इतने में ही एलिस्टर ब्लैक और उनकी पत्नी जेलिना वेगा ने एंट्री की. ब्लैक ने कहा कि वह अब टाइटल चाहते हैं. कुछ देर बाद वेगा ने रोड्स को जबरदस्त थप्पड़ लगाकर सभी को हैरान कर दिया. खैर अब एक बार फिर कोडी को वेगा ने चेतावनी दी है.
जेलिना वेगा ने दिया बड़ा बयान
एलिस्टर ब्लैक और जेलिना वेगा कुछ हफ्ते ही साथ आए. दोनों साथ काम कर रहे हैं और इनकी एंट्रेंस में भी बदलाव कर दिया गया है. SmackDown के मेन इवेंट में कोडी और एलिस्टर ब्लैक के बीच मैच भी हुआ था. शुरुआत में निक एल्डिस ने इसका ऐलान किया. मुकाबले के बीच ड्रू मैकइंटायर ने आकर रेफरी के क्लेमोर लगा दिया. इसके बाद मैकइंटायर और ब्लैक ने मिलकर कोडी पर हमला किया. उन्हें बचाने के लिए डेमियन प्रीस्ट रिंग में आए.
पूर्व विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन जेलिना वेगा ने अब इंस्टाग्राम पर SmackDown की तस्वीरें साझा की हैं. साथ ही साथ उन्होंने आगे के भविष्य के बारे में भी बता दिया है. वेगा ने कैप्शन में लिखा,”आपका दुःस्वप्न अब शुरू होता है”. वेगा ने इसके जरिए बता दिया है कि एलिस्टर ब्लैक और वह उनका पीछा नहीं छोड़ने वाले हैं. आगे जाकर कोडी को अब और भी बहुत कुछ झेलना पड़ सकता है.
View this post on Instagram---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-3 रोमांचक चीजें जो WWE Raw के इस हफ्ते के शो में John Cena वापसी के बाद कर सकते हैं
WWE Survivor Series 2025 में हो सकता है बड़ा मैच
Survivor Series 2025 का आयोजन 29 नवंबर को होने वाला है. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. कंपनी ने अभी तक किसी मैच का ऐलान नहीं किया है. कोडी रोड्स की राइवलरी अब एलिस्टर ब्लैक और जेलिना वेगा के साथ शुरू हो चुकी है. ब्लैक ने कह दिया है कि वह टाइटल के लिए आ रहे हैं. Survivor Series 2025 में कोडी और ब्लैक के बीच चैंपियनशिप मैच देखने को मिल सकता है. कंपनी द्वारा इस मैच का ऑफिशियल ऐलान किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:-55 साल की उम्र में WWE दिग्गज Chris Jericho ने दिखाई सॉलिड बॉडी, जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस हुए हैरान










