---विज्ञापन---

WWE

WWE ने कंपनी की बड़ी चैंपियनशिप खाली होने का किया ऑफिशियल ऐलान, जल्द फैंस को मिलेगा नया चैंपियन

WWE NXT New Year’s में ओबा फेमी चैंपियनशिप रिटेन करने के बाद उसे रिंग के बीच में छोड़कर चले गए. उनके इस चौंकाने वाले कदम से सभी हैरान रह गए थे. अब WWE ने सोशल मीडिया पर खुद ऑफिशियल ऐलान फेमी को लेकर किया है.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Jan 8, 2026 13:57
WWE ने की बड़ी घोषणा

Oba Femi: WWE NXT का लेटेस्ट शो काफी चर्चा में चल रहा है. खतरनाक रेसलर ओबा फेमी ने WWE NXT New Year’s Evil ने लियोन स्लेटर के खिलाफ NXT चैंपियनशिप डिफेंड की. दोनों के बीच तगड़ा मुकाबला हुआ. फेमी ने शानदार अंदाज में टाइटल को रिटेन किया. इसके बाद फेमी चैंपियनशिप को बीच में रखकर चले गए. उन्होंने इस तरह टाइटल छोड़कर सभी को हैरान कर दिया. अब WWE ने फेमी के इस कदम को लेकर ऑफिशियल अपडेट दिया है

WWE ने किया बड़ा ऐलान

ओबा फेमी का NXT सफर अभी तक तगड़ा रहा है. दो बार उन्होंने NXT टाइटल जीता. डेवलेपमेंट ब्रांड में उनका दबदबा देखने को मिला. कुछ समय पहले ही उन्होंने रिकी सेंट्स को हराकर टाइटल अपने नाम किया था. इस बार उनका टाइटल रन लंबा नहीं चल पाया. फेमी ने इस बार स्लेटर के खिलाफ मिली जीत का जश्न मनाया. फेमी ने टाइटल को किस किया और उसो रिंग के बीच में छोड़कर चले गए. WWE ने अब सोशल मीडिया पर जानकारी दी है. कंपनी ने बताया कि फेमी ने ऑफिशियल तौर पर NXT चैंपियनशिप छोड़ दी है. WWE के बयान के बाद चीजें पूरी तरह से क्लियर हो गई हैं. कंपनी ने पोस्ट में लिखा,”WWE NXT New Year’s Evil में जीत के बाद ओबा फेमी न ऑफिशियल तौर पर NXT चैंपियनशिप छोड़ दी है.”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE के 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने एक Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन कर मचाया खूब बवाल

---विज्ञापन---

ट्रिपल एच दे सकते हैं ओबा फेमी को बड़ा पुश

ओबा फेमी द्वारा टाइटल छोड़ने का मतलब बहुत लोगों को समझ आ गया होगा. साफ है कि उनकी मेन रोस्टर में धमाकेदार एंट्री होने वाली है. पिछले कुछ हफ्तों से Raw और SmackDown में उनके जबरदस्त वीडियो दिखाए जा रहे हैं. ऐसा लगता है कि ट्रिपल एच ने उनके लिए तगड़ा प्लान बनाया है. कुछ महीने पहले एक इंटरव्यू में ट्रिपल एच ने फेमी की खूब तारीफ की थी. हाल ही में कोडी रोड्स के साथ भी फेमी का मैच हुआ था. रॉयल रंबल इवेंट काफी नजदीक है. वहां पर होने वाले मेंस रॉयल रंबल मैच में फेमी की एंट्री पक्का देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें:-Roman Reigns के फैंस के लिए खुशखबरी, WWE के इस बड़े शो में कर सकते हैं धमाकेदार वापसी

First published on: Jan 08, 2026 01:57 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.