Elimination Chamber: WWE द्वारा हर साल बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन किया जाता है. इनमें से कुछ ऐसे हैं जिन्हें फैंस हमेशा देखना पसंद करते हैं और इनका इतिहास भी काफी पुराना रहा है. Elimination Chamber इवेंट में हर साल कोई ना कोई बवाल जरूर होता है. इस इवेंट से रोड टू रेसलमेनिया की असली शुरुआत होती है. 2026 में होने वाले Elimination Chamber को लेकर WWE ने अब ब्लॉकबस्टर ऐलान कर दिया है. यह पहली बार होगा जब यह इवेंट उत्तरी अमेरिका के बाहर आयोजित किया जाएगा.
WWE ने की बड़ी घोषणा
Royal Rumble 2026 का आयोजन 31 जनवरी को होने वाला है. पहली बार यह सऊदी अरब में होगा. इसके बाद Elimination Chamber की बारी आएगी. WWE ने इस बार Elimination Chamber के लिए शिकागो को चूज किया है. यह शो 28 फरवरी, 2026 को शिकागो, इलिनोइस में यूनाइटेड सेंटर में होगा. आपको बता दें यूनाइटेड सेंटर अमेरिका का सबसे बड़ा इनडोर एरिया है. अगस्त, 1994 में हुए समरस्लैम के बाद यह पहली बार होगा जब यूनाइटेड सेंटर में किसी प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन होगा. Elimination Chamber भी पहली बार वहां पर होगा.
Three decades in the making… @WWE’s return to the @UnitedCenter marks a historic return to Chicago for #WWEChamber in 2026. pic.twitter.com/J9o3R9TVXN
— Triple H (@TripleH) November 13, 2025
ये भी पढ़ें:-4 भारतीय रेसलर जिनका WWE में अब वापसी कर पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है!
WWE Elimination Chamber 2025 में हुआ था बवाल
Elimination Chamber 2025 बहुत ही गजब का रहा था. मेन इवेंट में WrestleMania 41 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच हासिल करने के लिए मेंस चैंबर मैच हुआ था. मुकाबले में जॉन सीना, सीएम पंक, डेमियन प्रीस्ट, ड्रू मैकइंटायर, लोगन पॉल और सैथ रॉलिंस ने हिस्सा लिया था. मैच में जॉन सीना ने जीत दर्ज की. इसके बाद उन्होंने जो किया उसके बारे में किसी ने सोचा नहीं था. सीना ने द रॉक के इशारे पर कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया था. जॉन ने रोड्स की बुरी हालत खराब कर दी थी. दरअसल रॉक ने रोड्स को ऑफर के तहत अपनी आत्मा उन्हें सौंपने के लिए कहा था. रोड्स ने उनके ऑफर को ठुकरा दिया था. इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा था.
ये भी पढ़ें:-43 साल के WWE दिग्गज के जज्बे को सलाम, टखना टूटने के बावजूद मैच लड़कर दुश्मन को किया चारों खाने चित










