Charlotte Flair: WWE में 14 बार की वर्ल्ड चैंपियन शार्लेट फ्लेयर का बहुत बड़ा नाम है. विमेंस डिवीजन में उनका काम बोलता है. कंपनी ने भी लगातार उन्हें पुश दिया है. फ्यूचर में वह जॉन सीना के 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन बनने के रिकॉर्ड को तोड़ सकती हैं. फ्लेयर कई बार भारत के दौरे पर भी चुकी हैं. कुछ समय पहले उनकी भारतीय साड़ी में एक तस्वीर काफी वायरल हुई थी. खैर फ्लेयर को भारतीय स्वीट भी बहुत पसंद है. जलेबी उन्हें बहुत अच्छी लगती है. आइए आपको एक वीडियो के जरिए उनकी पसंदीदा चीजों के बारे में बताते हैं.
WWE सुपरस्टार को सबसे ज्यादा क्या पसंद है?
शार्लेट फ्लेयर का इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक यह या वह भारतीय स्वीट एडीशन सामने आया, जिसमें उन्होंने अपने स्वाद के बारे में बताया है. फ्लेयर से पहले पूछा गया कि उन्हें काजू कतली और मोतीचूर लड्डू में क्या पसंद है. शार्लेट ने थोड़ा सोचा और फिर काजू कतली का नाम लिया. इसके बाद उनसे काजू कतली और गुलाब जामुन में से एक चुनने को कहा. फ्लेयर ने इस बार भी काजू कतली का नाम लिया. फ्लेयर से काजू कतली और रसगुल्ला में से फेवरेट को लेकर पूछा गया. इस बार उन्होंने रसगुल्ला पसंद किया. अंत में उनसे रसगुल्ला और जलेबी को लेकर सवाल पूछा गया. फ्लेयर ने तुरंत ही जलेबी को फेवरेट बताया. शार्लेट ने यह भी कहा कि उन्होंने भारत में जाकर जलेबी का खूब स्वाद लिया था.
ये भी पढ़ें:-WWE से निकाले गए भारतीय रेसलर Jinder Mahal की हुई सर्जरी, हाल ही में Triple H के ऊपर लगाए थे गंभीर आरोप
Royal Rumble 2025 में शार्लेट फ्लेयर को मिली थी सफलता
Royal Rumble 2025 शार्लेट फ्लेयर के लिए बढ़िया रहा. उन्होंने लंबे समय बाद एक्शन में वापसी की. विमेंस रॉयल रंबल मैच में वह 27वें नंबर पर आईं. उन्होंने चार सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया. करीब 15 मिनट तक वह मैच में रही. अंत में उन्होंने अपने करियर में दूसरी बार रंबल मैच जीता. WrestleMania 41 में फ्लेयर ने टिफनी स्ट्रेटन को विमेंस चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी. दोनों के बीच तगड़ा मैच हुआ. अंत में टिफनी ने अपने टाइटल को रिटेन किया.
ये भी पढ़ें:-WWE में 40 साल का रेसलर करेगा Cody Rhodes की बादशाहत खत्म, दिग्गज ने भरी हुंकार










