WWE Raw: WWE Saturday Night’s Main Event का समापन हो गया है. वहां पर फैंस को तगड़े चार चैंपियनशिप मुकाबले देखने को मिले. सबसे बड़ी बात है कि जे उसो को हराकर सीएम पंक ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती. पंक की जीत पर सभी खुश दिखाई दिए. अब सभी की नजरें आगामी Raw के एपिसोड पर हैं. वहां पर नई कहानियां शुरू हो सकती हैं. सवाल यह है कि पंक का बतौर चैंपियन पहले विरोधी कौन होगा. इसे लेकर लगातार चर्चा चल रही है. रेड ब्रांड को लेकर जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने कुछ ऐलान कर दिए हैं.
जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने दी बड़ी जानकारी
इस हफ्ते Raw का एपिसोड न्यू मैक्सिको के रियो रैंचो इवेंट्स सेंटर से लाइव आएगा. एडम पीयर्स ने इसके लिए नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सीएम पंक को घोषणा की है. वह शो में आकर चार चांद लगाएंगे. एक दशक से भी ज्यादा समय बाद Raw में पंक की वर्ल्ड चैंपियन के रूप में यह पहली उपस्थिति है. मजेदार बात यह है कि जे उसो की प्रतिक्रिया कैसी रहेगी. वह आने वाले शो को रोमांचक बना सकते हैं.
Lilian Garcia announcing CM Punk as the NEW World Heavyweight Champion in 2025?! HELL YEAH! 🔥👏 pic.twitter.com/pWQFJXDPsP
— WWE (@WWE) November 2, 2025
द विज़न ग्रुप पर भी सभी की नजरें रहेंगी. ब्रॉन ब्रेकर, ब्रॉन्सन रीड और पॉल हेमन बवाल मचाने के लिए तैयार रहेंगे. हो सकता है कि पंक के अगले विरोधी ब्रॉन ब्रेकर बन जाएं. रोमन रेंस की वापसी भी आगामी शो में हो सकती है. Survivor Series 2025 का आयोजन 29 नवंबर को है. इस लिहाज से देखा जाए तो रेंस की वापसी बहुत हद तक संभव है.
ये भी पढ़ें:-3 कारण क्यों Triple H ने CM Punk को WWE का नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनाकर Roman Reigns के भाई को झटका दिया
WWE Raw को लेकर किए गए ऐलान
-) वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच: एजे स्टाइल्स और ड्रेगन ली vs द जजमेंट डे (फिन बैलर और जेडी मैकडॉना)
-) विमेंस वर्ल्ड चैंपियन स्टेफनी वकेर और हॉल ऑफ फेमर निकी बैला vs द जजमेंट डे (राकेल रॉड्रिगेज और रॉक्सन परेज)
-) पेंटा vs एल ग्रांडे अमेरिकानो
-) बेली और लायरा वैल्किरिया vs द काबुकी वॉरियर्स
🚨HUGE #WWERaw TOMORROW NIGHT🚨
— WWE (@WWE) November 2, 2025
🏆 New World Heavyweight Champion CM Punk!
🏆 World Tag Team Title Rematch!
🔥 Raquel & Roxanne vs. Vaquer & Bella!
…and more!
📺 MONDAY 8e/5p on @netflix pic.twitter.com/NqY5y0cBSV
ये भी पढ़ें:-WWE के 2 धोखेबाज चैंपियन, हथौड़े और बेल्ट के इस्तेमाल से जीता मैच, शर्मनाक हरकत पर भड़के फैंस










