हिंदी न्यूज़/खेल/WWE/Roman Reigns के फैंस के लिए खुशखबरी, WWE के इस बड़े शो में कर सकते हैं धमाकेदार वापसी
WWE
Roman Reigns के फैंस के लिए खुशखबरी, WWE के इस बड़े शो में कर सकते हैं धमाकेदार वापसी
WWE Survivor Series 2025 के बाद से टीवी पर रोमन रेंस नज़र नहीं आए हैं. फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब एक रिपोर्ट में उन्हें लेकर दिल खुश कर देने वाली खबर सामने आई है. जानिए उनकी वापसी कब हो सकती है.
Roman Reigns: WWE Survivor Series 2025 में रोमन रेंस अंतिम बार टीवी पर दिखे थे. बेबीफेस टीम का वो हिस्सा थे. उनके साथ कोडी रोड्स, सीएम पंक और द उसोज़ थे. रेंस और उनके साथियों को द विज़न के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. खैर अब रेंस की वापसी का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. रॉयल रंबल प्रीमियम लाइव इवेंट भी नजदीक आ रहा है. एक रिपोर्ट में रेंस की वापसी को लेकर अच्छी खबर सामने आई है.
WWE में कब होगी रोमन रेंस की वापसी?
रॉयल रंबल इवेंट का आयोजन 31 जनवरी को सऊदी अरब में होने वाला है. रोमन रेंस को भी इसके लिए एडवर्टाइज किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि रोमन मेंस रंबल मैच में नज़र आएंगे. पिछले साल उन्हें और सैथ रॉलिंस को साथ में सीएम पंक ने एलिमिनेट किया था. Self-Made Pro ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि रोमन जल्द ही WWE प्रोग्राम में वापसी करने वाले हैं. रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि आने वाले SmackDown के एपिसोड में उनकी एंट्री हो सकती है.
SmackDown का इस हफ्ते का शो बर्लिन, जर्मनी में होने वाला है. शो में सबसे बड़ा मैच कोडी रोड्स और ड्रू मैकइंटायर का होगा. दोनों के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच तय किया गया है. उम्मीद है कि रोमन इस मैच में आकर बवाल मचाएंगे. कोडी के साथ सर्वाइवर सीरीज में उनकी अनबन हुई थी. रेंस अगर टाइटल मैच में आ गए तो ये सभी के लिए बड़ा सरप्राइज होगा.
WWE WrestleMania 42 में किसके साथ होगा रोमन रेंस का मैच?
सर्वाइवर सीरीज में हुए मेंस वॉरगेम्स मैच के बाद रोमन रेंस और कोडी रोड्स की बीच बात हुई थी. रेंस ने कहा कि वो उनके साथ अंतिम बार काम कर रहे हैं. इससे पहले रेंस ने दोबारा टाइटल जीतने के संकेत दिए थे. तब से कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि WWE द्वारा WrestleMania 42 में रोमन और कोडी के बीच तीसरा मैच कंपनी द्वारा प्लान किया जा रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि रेंस रॉयल रंबल मैच जीतकर कोडी को चुनौती पेश कर सकते हैं.
Roman Reigns: WWE Survivor Series 2025 में रोमन रेंस अंतिम बार टीवी पर दिखे थे. बेबीफेस टीम का वो हिस्सा थे. उनके साथ कोडी रोड्स, सीएम पंक और द उसोज़ थे. रेंस और उनके साथियों को द विज़न के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. खैर अब रेंस की वापसी का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. रॉयल रंबल प्रीमियम लाइव इवेंट भी नजदीक आ रहा है. एक रिपोर्ट में रेंस की वापसी को लेकर अच्छी खबर सामने आई है.
WWE में कब होगी रोमन रेंस की वापसी?
रॉयल रंबल इवेंट का आयोजन 31 जनवरी को सऊदी अरब में होने वाला है. रोमन रेंस को भी इसके लिए एडवर्टाइज किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि रोमन मेंस रंबल मैच में नज़र आएंगे. पिछले साल उन्हें और सैथ रॉलिंस को साथ में सीएम पंक ने एलिमिनेट किया था. Self-Made Pro ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि रोमन जल्द ही WWE प्रोग्राम में वापसी करने वाले हैं. रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि आने वाले SmackDown के एपिसोड में उनकी एंट्री हो सकती है.
---विज्ञापन---
SmackDown का इस हफ्ते का शो बर्लिन, जर्मनी में होने वाला है. शो में सबसे बड़ा मैच कोडी रोड्स और ड्रू मैकइंटायर का होगा. दोनों के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच तय किया गया है. उम्मीद है कि रोमन इस मैच में आकर बवाल मचाएंगे. कोडी के साथ सर्वाइवर सीरीज में उनकी अनबन हुई थी. रेंस अगर टाइटल मैच में आ गए तो ये सभी के लिए बड़ा सरप्राइज होगा.
WWE WrestleMania 42 में किसके साथ होगा रोमन रेंस का मैच?
सर्वाइवर सीरीज में हुए मेंस वॉरगेम्स मैच के बाद रोमन रेंस और कोडी रोड्स की बीच बात हुई थी. रेंस ने कहा कि वो उनके साथ अंतिम बार काम कर रहे हैं. इससे पहले रेंस ने दोबारा टाइटल जीतने के संकेत दिए थे. तब से कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि WWE द्वारा WrestleMania 42 में रोमन और कोडी के बीच तीसरा मैच कंपनी द्वारा प्लान किया जा रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि रेंस रॉयल रंबल मैच जीतकर कोडी को चुनौती पेश कर सकते हैं.