---विज्ञापन---

WWE

WWE दिग्गज AJ Styles को लेकर बुरी खबर, जल्द कहेंगे रेसलिंग को अलविदा, कॉन्ट्रैक्ट पर बड़ा खुलासा

एजे स्टाइल्स अपने करियर के अंतिम दौर में चल रहे हैं. बहुत जल्द वह रिटायर हो जाएंगे. ऐसे में उनके फ्यूचर को लेकर एक अहम जानकारी सामने आ रही है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Updated: Jul 4, 2025 09:16

WWE: रेसलिंग की दुनिया में एजे स्टाइल्स का बहुत बड़ा नाम है. WWE में आने से पहले ही वह अपने काम से खूब वाहवाही लूट चुके थे. कंपनी ने भी उन्हें शुरुआत से ही पुश दिया. पिछले कुछ साल उनके लिए सही नहीं रहे हैं. इंजरी की वजह से स्टाइल्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.

स्टाइल्स कई बार कह चुके हैं कि वह ज्यादा लंबे समय तक रेसलिंग नहीं करेंगे. वह अपने परिवार को समय देना चाहते हैं. स्टाइल्स के  फ्यूचर और WWE से रिटायरमेंट को लेकर अब एक बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है. शायद इसके बारे में जानकर फैंस थोड़ा चौंक सकते हैं.

---विज्ञापन---

एजे स्टाइल्स को लेकर खास अपडेट

एजे स्टाइल्स को रिंग में काम करने वाले अब तक के सबसे बेहतरीन रेसलर्स में से एक माना जाता है. WWE में उन्होंने काफी अच्छा समय बिताया है. खैर Fightful Select ने अब एजे के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है. पहले बताया गया था कि स्टाइल्स का WWE कॉन्ट्रैक्ट जल्द खत्म होने वाला था. हालांकि, इंजरी के कारण समाप्ति तिथि बढ़ी दी गई.

---विज्ञापन---

रिपोर्ट के अनुसार एजे स्टाइल्स के करीबी लोगों ने कहा है कि उन्होंने WWE के साथ एक साल के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया है. इससे यह पता चलता है कि स्टाइल्स बहुत जल्द रिटायर हो जाएंगे. स्टाइल्स अभी 48 साल के हैं. वह पहले ही कह चुके हैं कि 50 साल से पहले रिटायर हो जाएंगे. ऐसा हो सकता है कि बहुत जल्द वह खुद ही अपने रिटायरमेंट मैच का ऐलान कर दें.

SummerSlam 2025 में हो सकता है बड़ा मैच

एजे स्टाइल्स मौजूदा समय में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो के पीछे पड़े हुए हैं. हाल ही में हुए Night of Champions में दोनों के बीच टाइटल मैच तय किया गया था लेकिन डॉमिनिक की इंजरी की वजह से रद्द कर दिया गया. मिस्टीरियो की इंजरी भी एक मिस्ट्री बनी हुई है.

Raw के लेटेस्ट एपिसोड में मिस्टीरियो डॉक्टर का सर्टिफिकेट लेकर आए थे. उन्होंने स्टाइल्स को भी उसे पढ़ाया. SummerSlam 2025 का आयोजन 2 और 3 अगस्त को होने वाला है. ऐसा लगता है कि वहां पर स्टाइल्स और डॉमिनिक के बीच मैच बुक किया जाएगा. मिस्टीरियो ने रेसलमेनिया 41 में टाइटल हासिल किया था. स्टाइल्स ने लंबे समय से कंपनी को कोई चैंपियनशिप हासिल नहीं की है. SummerSlam 2025 में वह बड़ा कारनामा कर सकते हैं. WWE द्वारा उन्हें तगड़ा पुश दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam 2025 से पहले बुरी खबर, पोस्टर बॉय Roman Reigns पर आई टेंशन बढ़ाने वाली अपडेट!

First published on: Jul 04, 2025 08:51 AM

संबंधित खबरें