Update on Zack Ryder WWE Future: SmackDown के एपिसोड में 5 साल के इंतजार के बाद आखिर जैक रायडर की वापसी देखने को मिली. 2020 में उन्हें WWE से निकाल दिया गया था और इसके बाद से वो इंडिपेंडेंट सर्किट पर काम कर रहे थे. फैंस उन्हें WWE में वापसी करते हुए देखना चाहते थे और आखिर मेन रोस्टर पर वो सालों बाद नजर आए. WWE ने रायडर की मर्चेंडाइज जारी की और इससे संकेत मिले कि उन्होंने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है. ये जानकर फैंस में खुशी की लहर थी लेकिन अब उन सभी के लिए बुरी खबर सामने आ रही है.
WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में नहीं जैक रायडर?
जैक रायडर WWE से रिलीज होने के बाद मैट कार्डोना नाम से काम कर रहे थे. पिछले कुछ सालों में उन्होंने कई बार WWE में वापसी की इच्छा जताई है. वो हर साल रॉयल रंबल मैच के लिए तैयार रहते हैं. WWE से लगातार अपील करने के बाद आखिर रायडर को ट्रिपल एच ने वापस बुलाया. मेन रोस्टर पर आने के बाद लग रहा था कि वो अब लंबे समय तक SmackDown में काम करेंगे लेकिन ऐसा नहीं है. फाइटफुल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मैट ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है. SmackDown में उनकी सिर्फ वन टाइम अपीयरेंस देखने को मिली थी.
ये भी पढ़ें:- WWE Raw में अपने अंतिम मैच को लेकर John Cena ने किया ‘झूठा’ दावा, Randy Orton ने सवाल खड़ा कर उड़ाई धज्जियां
WWE को हो रहा छप्परफाड़ फायदा!
रायडर की वापसी ने फैंस को खुश कर दिया और सभी WWE की शॉप से उनकी मर्चेंडाइज खरीद रहे हैं. इससे कंपनी पर पैसों की बारिश हो रही है. WWE के साथ साइन नहीं होने के बावजूद मैट के चलते ट्रिपल एच एवं मैनेजमेंट की कमाई हो रही है, जो खास बात है. फाइटफुल ने रिपोर्ट में ये भी बताया कि रायडर की WWE के साथ मर्चेंडाइज डील है.
ऐसे WWE आगे भी उनकी चीजें बेचकर कमाई कर सकता है. रायडर की वापसी तो हो गई लेकिन उनका दोबारा फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट साइन करने का सपना अधूरा रह गया. कहा जा सकता है कि ट्रिपल एच ने लोकप्रियता का फायदा उठाकर रायडर के साथ खेला किया और लाखों-करोड़ों की कमाई का नया जरिया तैयार कर लिया।
ये भी पढ़ें:- 3 स्टार्स जो WWE Survivor Series 2025 में होने वाले मेंस WarGames मैच में CM Punk टीम के अंतिम सदस्य हो सकते हैं










