---विज्ञापन---

WWE

Triple H का कमाल, WWE Raw में 23 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुके 5 सुपरस्टार्स को वापस लाकर लूट लिया मेला

WWE Raw का शानदार शो देकर ट्रिपल एच खूब वाहवाही लूट रहे हैं. पांच दिग्गजों की वापसी कराते हुए उन्होंने फैंस को खुश कर दिया. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Nov 18, 2025 14:12
WWE

Triple H: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते मेडिसन स्क्वायर गार्डन में हुआ था. यह शो बहुत ही शानदार रहा. इसके लिए ट्रिपल एच और उनकी टीम की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. ऐसा लगा ही नहीं कि यह वीकली शो है. एक तरह से कहा जाए यह रेड ब्रांड का एपिसोड प्रीमियम लाइव इवेंट की तरह था. सोचिए शो की शुरुआत जॉन सीना ने की और अंत में रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर वापस आ गए. खैर हम आपको बताएंगे कि शो में द गेम ने कितने स्टार्स की वापसी कराई.

WWE स्टार एजे ली ने दिया सरप्राइज

Raw में बैकी लिंच ने मैक्सिकन डुप्री के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप डिफेंड की. मुकाबले के बीच में 3 बार की पूर्व डिवास चैंपियन एजे ली ने वापसी कर बैकी का ध्यान भटकाया. इसका फायदा डुप्री को मिली. उन्होंने बैकी को हराकर पहली बार चैंपियनशिप अपने नाम की. दो बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन डॉल्फ जिगलर भी लंबे समय बाद WWE में आए. उन्होंने सोलो सिकोआ के मिस्ट्री विरोधी के रूप में एंट्री की. दोनों के बीच 16 मैन टूर्नामेंट के पहले राउंड का मैच हुआ. हालांकि, जिगलर को अंत में हार का सामना करना पड़ा. समरस्लैम 2025 में हार के बाद गुंथर भी टीवी पर दिखाई नहीं दिए. दो बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने इवांस के खिलाफ 16 मैन टूर्नामेंट के पहले राउंड का मैच लड़ा. तगड़े मुकाबले में द रिंग जनरल को जीत मिली.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE Survivor Series 2025 में मेंस WarGames मैच में हिस्सा लेने वाले सभी स्टार्स के नाम तय, जानिए Roman Reigns किस टीम का होंगे हिस्सा

---विज्ञापन---

रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर ने मचाई तबाही

Raw के मेन इवेंट में वॉरगेम्स मैच की दोनों टीमों का फेस-ऑफ हुआ. तगड़ा ब्रॉल देखने को मिला. लोगन पॉल को सीएम पंक GTS लगाने वाले थे लेकिन अचानक 10 बार के वर्ल्ड चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने एंट्री कर ली. लैसनर ने पंक की सुपलेक्स से हालत खराब कर दी. कोडी रोड्स ने भी लैसनर से पंगा लिया. द बीस्ट ने उन्हें भी धराशाई कर दिया. इसके बाद 6 बार के वर्ल्ड चैंपियन रोमन रेंस ने वापसी की. उन्हें देखकर सभी खुश हो गए थे. रोमन और लैसनर का लंबे समय बाद आमना-सामना हुआ. रेंस ने ब्रॉक को सुपरमैन पंच मारकर रिंग के बाहर कर दिया.

ये भी पढ़ें:-WWE Raw के जरिए 3 बड़ी बातें जो कंपनी ने इस हफ्ते इशारों-इशारों में बताई

First published on: Nov 18, 2025 02:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.