The Rock: WWE टीवी पर अंतिम बार Elimination Chamber 2025 में द रॉक नज़र आए थे. उनके इशारे पर जॉन सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हमला कर हील टर्न लिया था. सभी को लगा था कि इसके बाद टीवी पर रॉक लगातार बने रहेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रॉक गायब चल रहे हैं. फैंस इस वजह से नाराज हैं. अब एक रिपोर्ट में उन्हें लेकर बुरी खबर सामने आ रही है. 2025 में उनका जलवा अब देखने को नहीं मिलेगा.
द रॉक को लेकर आया अपडेट
फैंस ने उम्मीद लगाई थी कि WrestleMania 41 में द रॉक आकर बवाल मचाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. SummerSlam में भी उनकी वापसी देखने को नहीं मिली. रॉक को लेकर निराशा जारी है. PWInsider की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार द ग्रेट वन Survivor Series 2025 में भी नहीं आने वाले हैं, जिससे एक बार फिर उनकी WWE वापसी की उम्मीदें धूमिल हो गई हैं.
WWE में उनकी अनुपस्थिति का मुख्य कारण हॉलीवुड है. वह लगातार कई फिल्मों में काम कर रहे हैं. शूटिंग की वजह से WWE के लिए समय निकाल पाना उनके लिए काफी मुश्किल काम है. अनाम माफिया ड्रामा और द स्मैशिंग मशीन जैसे फिल्मों में वह काफी बड़ा रोल निभा रहे हैं. रॉक अभी WWE प्रोग्राम से दूर चल रहे हैं क्योंकि वह अपने एक्टिंग करियर को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE में 27 साल के रेसलर की 263 दिनों की बादशाहत खत्म, पूर्व AEW स्टार ने नया चैंपियन बनकर रच डाला इतिहास
WWE Survivor Series 2025 में रोमन रेंस का दिखेगा जलवा
Clash in Paris इवेंट के बाद से रोमन रेंस WWE से गायब चल रहे हैं. वहां पर ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर ने उनके ऊपर जानलेवा हमला किया था. WWE ने रेंस को Survivor Series: WarGames पोस्टर में एडवर्टाइज किया है. पोस्टर में उनके अलावा भी कुछ और बड़े नाम शामिल हैं. डेव मैल्टज़र ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रेंस की टक्कर रॉलिंस और उनके ग्रुप के साथ हो सकती है. इस दुश्मनी में रेंस का साथ उनके भाई जे उसो और जिमी उसो दे सकते हैं.
The NEW official poster for WWE Survivor Series WarGames 2024 features:
— WrestleTalk (@WrestleTalk_TV) September 12, 2024
– Roman Reigns
– Cody Rhodes
– Rhea Ripley
– Jade Cargill
– Bianca Belair
– Solo Sikoa
– Kevin Owens pic.twitter.com/yDggsx0GlM