NXT Homecoming: WWE NXT Homecoming शो बहुत जबरदस्त रहा. फैंस को बड़े सरप्राइज वहां पर देखने को मिले. कुछ स्टार्स की वापसी भी हुई, जिनमें सबसे बड़ा नाम शायना बैजलर का है. बैजलर को कुछ महीने पहले कंपनी ने निकाल दिया था. अब उनकी अचानक वापसी करा दी गई है. बैजलर को जब रिलीज किया गया था तब सभी चौंक गए थे. फैंस ने सोशल मीडिया पर WWE के इस गलत निर्णय पर आवाज उठाई थी. WWE ने बैजलर को दोबारा वापस लाकर दर्शकों को खुश कर दिया है.
WWE NXT Homecoming में क्या हुआ?
शायना बैजलर ने NXT Homecoming में आकर सभी को चौंका दिया. पूर्व चैंपियन रुका और जारिया के साथ एक बैकस्टेज सैगमेंट में नज़र आईं. दरअसल बैजलर को इस साल मई में WWE ने रिलीज कर दिया था. अंतिम बार वह विमेंस रॉयल रंबल मैच में नज़र आईं थीं. वहां पर उन्होंने 11वें नंबर पर एंट्री की थी. बेली ने उन्हें एलिमिनेट किया था. इसके बाद WWE टीवी पर उनका कोई मुकाबला नहीं हुआ.
आप सभी को पता है कि रुका और जारिया के बीच तनाव बढ़ गया है. इनके विवाद में बैजलर ने दखल दिया. बैजलर ने दोनों को समझाते हुए कहा कि वह अपने समस्याओं को जल्द ही सुलझाएं. शायना ने रुका और जारिया को साथ मिलकर काम करने के लिए कहा. बैजलर ने कहा,”इसे ठीक कर लो और तुम्हें वह सब कुछ मिलेगा जो तुम चाहते हो”.
"Fix it, and you'll get everything you want."
When Shayna Baszler speaks, you listen @SolRucaWWE and @ZariaWWE_… 😳 pic.twitter.com/5LmdTOL795---विज्ञापन---— WWE (@WWE) September 17, 2025
ये भी पढ़ें:-AEW स्टार ने भारतीय WWE दिग्गज The Great Khali को कहा बुरा रेसलर, इन-रिंग स्किल की आलोचना कर चौंकाया
WWE में शायना बैजलर का करियर कैसा रहा?
WWE में शायना बैजलर ने साल 2017 में एंट्री की थी. इससे पहले उन्होंने UFC में भी काम किया था. उन्होंने दो बार NXT चैंपियनशिप जीती. इसके अलावा मेन रोस्टर में उन्होंने तीन बार WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप हासिल की. NXT की सबसे खतरनाक महिलाओं में से एक बैजलर रही हैं. उन्हें वहां पर तगड़ा पुश दिया गया था. ऐसा लगता है कि बैजलर अभी NXT में प्रोड्यूसर के रूप में काम कर रही हैं. वह अब टीवी पर भी आ गई हैं. इस लिहाज देखा जाए तो बहुत जल्द उनका मैच भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें:-जब The Great Khali का हुआ ‘महाबली’ से सामना, अपने से लंबा इंसान देखकर हुए हैरान, देखें वीडियो