---विज्ञापन---

WWE

WWE रिंग में Roman Reigns के दुश्मन का ‘टूटा’ घुटना, SummerSlam 2025 से हुई छुट्टी!

फेमस स्टार सैथ रॉलिंस के लिए WWE Saturday Night's Main Event बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा. बीच मैच में आई इंजरी के कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Updated: Jul 13, 2025 09:07
WWE

WWE: WWE Saturday Night’s Main Event में चार तगड़े मुकाबले देखने को मिले. शो काफी शानदार रहा. सैथ रॉलिंस इस इवेंट को भूलना चाहेंगे. उन्हें मैच के दौरान इंजरी आ गई. टॉप रोप से गलत लैंडिंग के कारण उनका घुटना चोटिल हो गया. रॉलिंस इसके बाद काफी दर्द में नज़र आए. उन्होंने मैच जारी रखने को कहा लेकिन वह तुरंत ही हार गए. मुकाबले के बाद ऑफिशियल्स के सहारे वह बैकस्टेज गए. रॉलिंस सही से चल भी नहीं पा रहे थे.

WWE Saturday Night’s Main Event में हुआ बड़ा मैच

Saturday Night’s Main Event में सैथ रॉलिंस का मुकाबला एलए नाइट के साथ हुआ. इनकी दुश्मनी Money in the Bank 2025 से शुरू हुई थी. दोनों का मैच देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित थे. दोनों ने मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन भी किया. खासतौर पर नाइट ने अपने एक्शन से फैंस का खूब दिल जीता. मुकाबले में ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड की दखलअंदाजी की उम्मीद भी थी. कई लोगों का मानना था कि रोमन रेंस वापसी कर सैथ के ऊपर हमला करेंगे. हालांकि, कोई भी बड़ी चीज देखने को नहीं मिली.

---विज्ञापन---

मामला तब गड़बड़ हो गया जब रॉलिंस इंजरी के कारण बैठ गए. उन्होंने टॉप रोप से नाइट को मूनसॉल्ट लगाया. नाइट वहां से हट गए लेकिन रॉलिंस की लैंडिंग गलत हो गई. सैथ ने इसके बाद कॉर्नर पर पॉल हेमन से बात की. डॉक्टर भी वहां पर आए. लंबी बातचीत के बाद रॉलिंस ने मैच जारी रखने के लिए कहा. नाइट ने इसका फायदा उठाया और तुरंत उन्हें BFT लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज कर ली.

सैथ रॉलिंस को लेकर बुरी खबर

कई लोगों का कहना था कि सैथ रॉलिंस की इंजरी स्टोरीलाइन का हिस्सा है. Fightful ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रॉलिंस की इंजरी रियल है. ऐसा लगता है कि उनका घुटना टूट गया है. वहीं PWInsider ने भी अपनी रिपोर्ट में बड़ी खबर दी है. रिपोर्ट के अनुसार रॉलिंस इस मुकाबले को जीतने वाले थे लेकिन इंजरी के कारण प्लान में बदलाव कर दिया गया. इस कारण से ही एलए नाइट आसानी से मुकाबले को अंत में जीत गए.

रॉलिंस 2015 के बाद से ही घुटने की इंजरी से जूझ रहे हैं. कई बार उनकी सर्जरी भी हो चुकी है. अब अगर उन्हें दिक्कत होती है तो फिर वह कुछ महीनों तक नज़र नहीं आएंगे. इसका खराब असर WWE के ऊपर पड़ेगा. SummerSlam 2025 के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में रॉलिंस का चोटिल हो जाना सभी के लिए बुरी खबर है. हो सकता है कि समर की सबसे बड़ी पार्टी में अब रॉलिंस का जलवा ना देखने को मिले.

ये भी पढ़ें:-WWE में हार के साथ खत्म हुआ Goldberg के 28 साल का रेसलिंग करियर, चैंपियन ने किया चारों खाने चित

First published on: Jul 13, 2025 09:05 AM

संबंधित खबरें