---विज्ञापन---

WWE

‘Roman Reigns की पहचान Paul Heyman ने बनाई’- UFC फाइटर ने WWE दिग्गज की तारीफ में गढ़े कसीदे

WWE में रोमन रेंस और पॉल हेमन ने करीब पांच साल तक काम किया. दोनों की जोड़ी ने खूब धमाल मचाया. रेंस 1316 दिन तक चैंपियन रहे. WWE में रेंस की सफलता के पीछे हेमन का ही हाथ है. अब रोमन और हेमन को लेकर एक दिग्गज ने खास बयान दिया है. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Oct 31, 2025 10:19
WWE

Roman Reigns: रोंडा राउजी ने पहले UFC में जबरदस्त काम किया. इसके बाद WWE में उनकी ग्रैंड एंट्री हुई. रोंडा को WWE ने बढ़िया पुश दिया. उन्होंने जल्द ही विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप भी हासिल की. रेसलमेनिया के मेन इवेंट में भी उन्हें हिस्सा लेने का मौका मिला. आप सभी जानते हैं कि अगस्त, 2025 में पॉल हेमन और रोमन रेंस साथ आए. रेंस का हील रन हेमन की वजह से शानदार रहा. राउजी ने अब WWE में रोमन के राइज पर खास बयान दियाा है. उन्होंने पॉल हेमन की तारीफ में भी कुछ बातें कहीं. रोंडा का कहना है कि रेंस को हेमन ने ही सफलता दिलाई.

रोमन रेंस और पॉल हेमन को लेकर आया बयान

हाल ही में Bertcast में रोंडा राउजी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. उनसे वहां पर WWE और UFC में फैमिली लैगेसी को लेकर सवाल पूछा गया. जवाब में राउजी ने कहा,”WWE में लैगेसी वाले परिवार को ज्यादा सफलता मिलती है क्योंकि यह पहले ही तय होता है. तो अप सुनिश्चित कर सकते हैं कि लैगेसी चलती रहे. MMA में ऐसा नहीं होता है. वहां आपको जीतना ही होगा. इसकी कोई गारंटी नहीं है. रोमन रेंस को लंबे समय तक टॉप में लाने की बहुत कोशिश की गई. रोमन के पास बहुत खूबियां थीं. फेमस परिवार से वह थे. उन्होंने इस बात से अपनी पहचान नहीं बनाई”.

---विज्ञापन---

राउजी ने आगे कहा,”रोमन रेंस की पहचान पॉल हेमन ने बनाई. हेमन ने रेंस को नए सिरे से पेश करने का तरीका ढूंढा. यही हेमन की प्रतिभा थी जिसने उन्हें आगे बढ़ाया. WWE में जो भी चल रहा है उसका बहुत कुछ श्रेय पॉल हेमन को जाता है. वह बैकस्टेज सभी के मार्गदर्शक हैं. बहुत सारे विचार उनके वजह से ही आए हैं. हेमन ने मेरी भी बहुत मदद की”.

ये भी पढ़ें:-WWE में 26 साल के रेसलर ने मारी ‘ट्रिपल सेंचुरी’, बतौर चैंपियन रेसलिंग की दुनिया में किया बड़ा कारनामा

---विज्ञापन---

WWE Crown Jewel 2025 में रोमन रेंस को मिली हार

हाल ही में पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में Crown Jewel 2025 का आयोजन हुआ था. वहां पर रोमन रेंस का मुकाबला ब्रॉन्सन रीड के साथ हुआ. दोनों के बीच ऑस्ट्रेलियन स्ट्रीट फाइट मैच हुआ. मुकाबले में द उसोज़ और ब्रॉन ब्रेकर ने भी दखलअंदाजी की. मैच में जे उसो ने गलती से रेंस को स्पीयर मार दिया था. इस वजह से ही रेंस को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद से अभी तक टीवी पर रेंस दिखाई नहीं दिए हैं.

ये भी पढ़ें:-बॉलीवुड के बादशाह Shah Rukh Khan का WWE दिग्गज John Cena पर उमड़ा प्यार, मुलाकात पर दिया दिल छू देने वाला बयान

First published on: Oct 31, 2025 10:17 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.