Roman Reigns Appeal Fans: WWE WrestleMania 42 प्रीमियम लाइव इवेंट को लेकर हाल ही में धमाकेदार ऐलान हुआ है. WWE ने पोस्टर जारी किया, जहां ट्रिपल एच ने WrestleMania 42 के लिए हाइप बनाई. रोमन रेंस भी ट्रेलर में मौजूद थे और उन्होंने इसके बाद फैंस से एक खास अपील की. रोमन रेंस का साल के सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में रिकॉर्ड काफी अच्छा है और सभी को उम्मीद है कि WrestleMania 42 में भी रोमन किसी बड़े स्टार के खिलाफ लड़ते हुए नजर आएंगे.
रोमन रेंस ने WWE फैंस से की खास अपील
रोमन रेंस अपने ‘एक्नॉलेज मी’ डायलॉग के कारण काफी लोकप्रिय हुए थे. हर एक शहर में प्रोमो कट करने से पहले वो फैंस को उन्हें ट्राइबल चीफ के रूप में स्वीकार करने के लिए कहते हैं. ट्रेलर जारी होने के बाद रोमन रेंस ने WrestleMania 42 का ऑफिशियल पोस्टर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इसी बीच उन्होंने फैंस से खास अपील करते हुए उन्हें खुद को एक्नॉलेज किए जाने की मांग की और फैंस को प्रीमियम लाइव इवेंट की तारीख बताई. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘लास वेगास, मुझे एक्नॉलेज (स्वीकार) कीजिए.’
आप नीचे रोमन रेंस की पोस्ट देख सकते हैं:
LAS VEGAS… ACKNOWLEDGE ME!
WrestleMania 42 returns on April 18 & 19! Get your 2-day combo tickets now to be there LIVE! ☝🏽
TICKETS 🎟️: https://t.co/MLI8GkjbPy pic.twitter.com/vx9QxwfHGo---विज्ञापन---— Roman Reigns (@WWERomanReigns) October 28, 2025
ये भी पढ़ें:- ‘मैं थक गया हूं’, WWE फैंस पर ‘आगबबूला’ हुए Roman Reigns के भाई! आलोचकों को जवाब देने के लिए बदला तरीका
WWE WrestleMania में हिस्सा लेंगे रोमन समेत ये 4 दिग्गज
WrestleMania 42 के ट्रेलर में रोमन रेंस के अलावा ब्रॉक लैसनर, कोडी रोड्स और सीएम पंक भी नजर आए. ये सब WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और उन्हें ट्रेलर में जगह देकर ट्रिपल एच ने साफ कर दिया कि वो साल के सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में जरूर नजर आएंगे. बता दें कि रोमन रेंस इन तीनों ही रेसलर्स से WrestleMania में लड़ चुके हैं.
ब्रॉक लैसनर का सामना उन्होंने WrestleMania 31, 34 और 38 में किया है. इसके अलावा ट्राइबल चीफ ने कोडी रोड्स के खिलाफ रेसलमेनिया 39 और 40 में मुकाबला लड़ा, वहीं सीएम पंक के खिलाफ रेंस पिछले इवेंट में ट्रिपल थ्रेट मैच में लड़ते हुए नजर आए थे. अब देखना होगा कि अगले साल के सबसे बड़े इवेंट में रोमन की भिड़ंत किस स्टार से होती है.
Where the greatest Superstars step onto the grandest stage. In Las @Vegas… it’s anyone’s game. 🎰
— WWE (@WWE) October 28, 2025
2-day combo tickets for #WrestleMania 42 on April 18 & 19 @AllegiantStadm are on sale NOW!
🎟️: https://t.co/bVHRyGktEH pic.twitter.com/XlzKwEd66P
ये भी पढ़ें:- WWE में Brock Lesnar किसे बनाएंगे अपना अगला शिकार? 3 सुपरस्टार्स जिनकी ‘हेकड़ी’ निकाल सकते हैं द बीस्ट










