Roman Reigns: आगामी 11 अक्टूबर को WWE Crown Jewel का आयोजन होगा. वहां पर रोमन रेंस की टक्कर ब्रॉन्सन रीड के साथ होने वाली है. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. दोनों के बीच दूसरी बार मुकाबला होगा. इस बार शर्त भी रहेगी और दोनों ऑस्ट्रेलियन स्ट्रीट फाइट मैच में तबाही मचाएंगे. खैर रेंस की हेल्थ मौजूदा समय में ज्यादा कुछ खास नहीं लग रही है. इस बात का उन्होंने खुद खुलासा किया है. बावजूद इसके वह रीड के खिलाफ मैच लड़ने के लिए तैयार लग रहे हैं.
रोमन रेंस ने दिया बड़ा बयान
The Pat McAfee Show पर बोलते हुए रोमन रेंस ने अपनी हेल्थ पर अपडेट दिया. साथ ही साथ उन्होंने ब्रॉन्सन रीड के साथ होने वाले अपने बड़े मैच को लेकर चिंता प्रकट की. रेंस ने कहा,”मैं बहुत बुरा महसूस कर रहा हूं. मेरा शरीर ठीक नहीं लग रहा है. मैं कुछ समय पहले ऑस्ट्रेलिया में स्ट्रीट फाइटर की शूटिंग के लिए गया था. आने-जाने की उड़ान अच्छी नहीं रही. पिछले चार हफ्तों से मैं जेट-लैग से परेशान हूं. तो क्यों ना मैं वहां जाकर खुद को मारने की कोशिश करूं? जो है सो है. हम दीवार से टकरा जाएंगे, गोल्डबर्ग स्टाइल में, बिल्कुल बेपरवाह. आप इससे ज्यादा बुरा कुछ नहीं कर सकते हैं. इस वजह से चलो शारीरिक रूप से इसे बिगाड़ देते हैं”.
ये भी पढ़ें:- WWE के मौजूदा चैंपियन ने भरी हुंकार, फेमस स्टार को मैच के लिए ललकारा, जल्द रिंग में मचेगी तबाही?
WWE Raw में हुआ ब्रॉल
29 सितंबर, 2025 को हुए WWE Raw के एपिसोड में रोमन रेंस ने वापसी कर ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर क ऊपर चेयर से हमला किया. उन्होंने अपने द उसोज़ की मदद कर उन्हे जीत दिलाई. हाल ही में 6 अक्टूबर को हुए रेड ब्रांड के शो में रोमन रेंस का सैगमेंट हुआ. वहीं पर पॉल हेमन ने रेंस और रीड के बीच मैच का ऐलान किया. रेंस और रीड के बीच ब्रॉल भी हुआ. रेंस ने रीड को जबरदस्त सुपरमैन पंच मारकर धराशाई किया.
ये भी पढ़ें:- WWE Crown Jewel में टूटेगा इन 3 सुपरस्टार्स का दिल! मिल सकता है अपने ही करीबी से ‘धोखा’