हिंदी न्यूज़/खेल/WWE/WWE Royal Rumble 2026 से पहले Roman Reigns ने भरी हुंकार, 29 विरोधियों को धराशाई कर इतिहास रचने का किया दावा!
WWE
WWE Royal Rumble 2026 से पहले Roman Reigns ने भरी हुंकार, 29 विरोधियों को धराशाई कर इतिहास रचने का किया दावा!
WWE Royal Rumble 2026 के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. मेंस रॉयल रंबल मैच में रोमन रेंस भी नज़र आएंगे. वो जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. रंबल मैच से पहले रेंस ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
Roman Reigns: WWE Royal Rumble 2026 के आयोजन में अब बस कुछ ही घंटे बचे हुए हैं. फैंस को शो में चार तगड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे. मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच में काफी हंगामा होने वाला है. मेंस रंबल मैच में रोमन रेंस भी हिस्सा लेने वाले हैं. इस बार वो जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. खैर रंबल मैच से पहले रोमन ने जीत की हुंकार भर दी है. वो अपने करियर में दूसरी बार रंबल मैच जीतकर इतिहास रचने के लिए तैयार हैं. रेंस ने अपने विरोधियों को भी चेतावनी दी है.
WWE स्टार रोमन रेंस ने क्या कहा?
पैट मैकफी शो में रोमन रेंस ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने आगामी रॉयल रंबल मैच में अपने प्लान का खुलासा किया. रेंस ने कहा,”मैं इतनी दूर यूं ही नहीं आया हूं. आप समझ सकते हैं. मियामी से ये एक लंबा सफर है. मैं पिछले दस सालों से ऐसा नहीं कर पाया हूं. काफी समय तक मुझे लगा कि मैं दूसरे नंबर का आदमी हूं. वो मुझे स्पैम करते थे. बड़ी पॉपुलैरिटी हासिल करने की कोशिश करते थे".
रेंस ने आगे कहा,"मुझे लगता है कि कई अलग-अलग संकेत इस ओर इशारा कर रहे हैं. मुझे लगता है कि हम एक ऐसे मुकाम पर हैं जहां हमारे फैंस और अधिक की मांग कर रहे हैं. आप समझ रहे हैं. मैंने ही हमें उस मुकाम तक पहुंचाया है, जहां हम सफलता को छू सकें और रिकॉर्ड तोड़ सकें. इसके अलावा पैसा भी कमा सकें. हमारे फैंस ये ही चाहते हैं. वो पहले से ही जानते हैं कि ये मेरे साथ एक सफल प्रयोग है. वो जानते हैं कि मुझसे उन्हें क्या मिलने वाला है”.
पैट मैकफी को दिए गए इंटरव्यू में रोमन रेंस ने WWE की क्रिएटिव टीम को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में क्रिएटिव टीम फेल रही है. रेंस ने कहा,"मैं ट्राइबल चीफ हूं. मैं लोगों के पूरा समय देता हूं. ये युवा टैलेंट कहते हैं कि हम पूरा टीवी टाइम हथिया लेते हैं. वो किसी एक बात की शिकायत करते हैं और मैं उन्हें मौका देता हूं. उन्हें अपनी मनचाही स्टारडम हासिल करने के लिए भरपूर जगह देता हूं. अब बस करो. हमने कोई तरक्की नहीं की है. हमारा डेवलेपमेंट नहीं हुआ है. हमारे पास शानदार लीडर हैं. निक खान गजब के बिजनेसमैन हैं. वो जीनियस हैं, लेकिन हमें क्रिएटिव रूप से उनके साथ कदम मिलाकर चलना होगा. मेरे जैसे लोग जो महान बनने की कोशिश कर रहे हैं, मैं साधारण स्थिति को चुपचाप नहीं देख सकता हूं. खासकर तब जब मैंने सबके लिए सफलता का रास्ता बनाया हो”.
Roman Reigns: WWE Royal Rumble 2026 के आयोजन में अब बस कुछ ही घंटे बचे हुए हैं. फैंस को शो में चार तगड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे. मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच में काफी हंगामा होने वाला है. मेंस रंबल मैच में रोमन रेंस भी हिस्सा लेने वाले हैं. इस बार वो जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. खैर रंबल मैच से पहले रोमन ने जीत की हुंकार भर दी है. वो अपने करियर में दूसरी बार रंबल मैच जीतकर इतिहास रचने के लिए तैयार हैं. रेंस ने अपने विरोधियों को भी चेतावनी दी है.
WWE स्टार रोमन रेंस ने क्या कहा?
पैट मैकफी शो में रोमन रेंस ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने आगामी रॉयल रंबल मैच में अपने प्लान का खुलासा किया. रेंस ने कहा,”मैं इतनी दूर यूं ही नहीं आया हूं. आप समझ सकते हैं. मियामी से ये एक लंबा सफर है. मैं पिछले दस सालों से ऐसा नहीं कर पाया हूं. काफी समय तक मुझे लगा कि मैं दूसरे नंबर का आदमी हूं. वो मुझे स्पैम करते थे. बड़ी पॉपुलैरिटी हासिल करने की कोशिश करते थे”.
---विज्ञापन---
रेंस ने आगे कहा,”मुझे लगता है कि कई अलग-अलग संकेत इस ओर इशारा कर रहे हैं. मुझे लगता है कि हम एक ऐसे मुकाम पर हैं जहां हमारे फैंस और अधिक की मांग कर रहे हैं. आप समझ रहे हैं. मैंने ही हमें उस मुकाम तक पहुंचाया है, जहां हम सफलता को छू सकें और रिकॉर्ड तोड़ सकें. इसके अलावा पैसा भी कमा सकें. हमारे फैंस ये ही चाहते हैं. वो पहले से ही जानते हैं कि ये मेरे साथ एक सफल प्रयोग है. वो जानते हैं कि मुझसे उन्हें क्या मिलने वाला है”.
पैट मैकफी को दिए गए इंटरव्यू में रोमन रेंस ने WWE की क्रिएटिव टीम को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में क्रिएटिव टीम फेल रही है. रेंस ने कहा,”मैं ट्राइबल चीफ हूं. मैं लोगों के पूरा समय देता हूं. ये युवा टैलेंट कहते हैं कि हम पूरा टीवी टाइम हथिया लेते हैं. वो किसी एक बात की शिकायत करते हैं और मैं उन्हें मौका देता हूं. उन्हें अपनी मनचाही स्टारडम हासिल करने के लिए भरपूर जगह देता हूं. अब बस करो. हमने कोई तरक्की नहीं की है. हमारा डेवलेपमेंट नहीं हुआ है. हमारे पास शानदार लीडर हैं. निक खान गजब के बिजनेसमैन हैं. वो जीनियस हैं, लेकिन हमें क्रिएटिव रूप से उनके साथ कदम मिलाकर चलना होगा. मेरे जैसे लोग जो महान बनने की कोशिश कर रहे हैं, मैं साधारण स्थिति को चुपचाप नहीं देख सकता हूं. खासकर तब जब मैंने सबके लिए सफलता का रास्ता बनाया हो”.
Roman Reigns says WWE hasn’t been able to develop new stars in the time he hasn’t been around as often:
“I’m a generous Tribal Chief. I give the people plenty of time. These young talent, they say we hog all the TV time. They’ll complain about one thing and I leave an opening… pic.twitter.com/pHAsIdEhs2