Roman Reigns: WWE में रोमन रेंस अपना बड़ा नाम बना चुके हैं. पिछले साल उन्होंने बतौर हील जबरदस्त काम किया. पहले से ही रेंस को फ्यूचर स्टार के रूप में देखा गया था. हालांकि, रेंस को हील के रूप में ज्यादा सफलता मिली. रेंस ने ट्राइबल चीफ गिमिक से सभी का दिल जीता. पॉल हेमन ने उनके वाइजमैन के रूप में काम किया. रेंस पिछले कुछ हफ्तों से जे उसो के सलाहकार बने हुए हैं. ऐसा लगता है कि वह अब उनके वाइजमैन और मैनेजर बनने वाले हैं. उन्होंने खुद इस बात के संकेत दिए हैं.
WWE स्टार रोमन रेंस ने क्या कहा?
WWE में रोमन रेंस, जे उसो और जिमी उसो की अलग स्टोरी चल रही है. जे में रेंस काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. रेंस ने उनकी क्षमता को उजागर करने का बेड़ा उठा लिया है. रेंस ने जे से कहा कि उन्हें टॉप स्टार बनने के लिए उनकी बात सुननी पड़ेगी. जिमी इस बात से खुश नहीं हैं. हालांकि, रेंस ने जिमी को दूर रहने के लिए कहा है. अब उनकी स्टोरी मजेदार होती जा रही है.
The Pat McAfee Show में हाल ही में रोमन रेंस नज़र आए. रेंस ने अपने पूर्व वाइजमैन पॉल हेमन पर टिप्पणी की. उन्होंने संकेत दिए कि वह भी ऐसी भूमिका निभाने के लिए तैयार हो सकते हैं. रेंस ने कहा,”पॉल हेमन ने मुझे बहुत कुछ सिखाया. मैं उनसे सीखने के पेड़ के नीचे बैठा. मैंने काफी समय तक उनकी छाया में समय बिताया. इसलिए वह जो भी इन दूसरे लोगों को सिखा रहे हैं, आप जानते हैं कि वह दोहरा रहे हैं. वह बहुत लंबी-चौड़ी बातें करते हैं. वह अपनी कहानियां सुनाते रहते हैं. मैंने स्पंज कि तरह उनसे इतना कुछ सोख लिया है कि मुझे लगता है कि अब वह गूंगे हो गए हैं. मैं उस्ताद बन गया हूं”.
"The Wiseman taught me so much and anything that he's teaching these other guys I already know..
I think he's gone dumb now and I've become the master" ~ @WWERomanReigns #PMSLive pic.twitter.com/6ClBSJ6rVf---विज्ञापन---— Pat McAfee (@PatMcAfeeShow) October 8, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE Crown Jewel 2025 का अबतक का ऑफिशियल मैच कार्ड, Roman Reigns-John Cena समेत कई दिग्गजों का दिखेगा जलवा
WWE Crown Jewel 2025 में होगा रोमन रेंस का बड़ा मैच
Crown Jewel 2025 में रोमन रेंस का मैच होने वाला है. 11 अक्टूबर को उनकी टक्कर ब्रॉन्सन रीड के साथ होगी. दोनों के बीच दूसरी बार मुकाबला होगा. इससे पहले रेंस ने बड़ी जीत हासिल की थी. इस बार रेंस और रीड के बीच ऑस्ट्रेलियन स्ट्रीट फाइट मैच बुक किया गया है. इसमें काफी बवाल मचने की उम्मीद जताई जा रही है. दोनों एक-दूसरे को हराने का दावा कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE Crown Jewel से पहले 39 साल के रेसलर ने लिया संन्यास, गर्दन टूटने की वजह से करियर का हुआ दुखद अंत