Roman Reigns And Brock Lesnar: WWE का लेटेस्ट एपिसोड मेडिसन स्क्वायर गार्डन में देखने को मिला. इस शो में फैंस को तगड़े सरप्राइज देखने को मिले. मेन इवेंट में रोमन रेंस ने और ब्रॉक लैसनर ने वापसी कर तबाही मचाई. दोनों का लंबे समय बाद आमना-सामना हुआ. फैंस भी इन्हें देखकर खुश हो गए थे. इस बार पलड़ा रोमन का भारी रहा. उन्होंने लैसनर को सुपरमैन पंच से धराशाई किया. हालांकि, इससे पहले द बीस्ट ने भी सुपलेक्स से बवाल मचाया.
WWE Raw के मेन इवेंट में क्या हुआ?
Raw के मेन इवेंट में सबसे पहले पॉल हेमन अपने ग्रुप द विज़न के साथ आए. इसके बाद ड्रू मैकइंटायर ने एंट्री की. हेमन ने सभी का इंट्रो दिया. सीएम पंक वहां पर आए. वह रिंग के बाहर ही थे. इसके बाद द उसोज़ और कोडी रोड्स ने एंट्री की. रिंग के अंदर पंक की टीम और विज़न ग्रुप के बीच जबरदस्त ब्रॉल हुआ. फेस स्टार्स का दबदबा देखने को मिला. पंक ने लोगन पॉल के ऊपर खूब हमला किया.
लोगन को पंक GTS लगाने वाले थे लेकिन अचानक ब्रॉक लैसनर ने एंट्री की. लैसनर रिंग में आए और उन्होंने पंक की सुपलेक्स से हालत खराब कर दी. कोडी रोड्स ने लैसनर से टक्कर लेने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. कोडी को भी लैसनर ने सुपलेक्स से धराशाई कर दिया. इसके बाद रोमन रेंस का म्यूजिक बजा और वह रिंग में आए. लैसनर और रोमन ने थोड़ी देर तक एक-दूसरे को गुस्से से देखा. लैसनर ने पहले रेंस के ऊपर हमला करने की कोशिश की लेकिन उन्हें सुपरमैन पंच लग गया. द बीस्ट रिंग के बाहर चले गए. सिक्योरिटी ने वहां आकर मामले को संभाला. रिंग के अंदर ब्रॉन्सन रीड ने रेंस पर अटैक किया. हालांकि, कुछ देर बाद रोमन ने रीड को सुपरमैन पंच लगा दिया. इस दौरान रिंग के बाहर ब्रॉल जारी था. अंत में रोमन ने रीड को बैरीकेड में जबरदस्त स्पीयर लगाकर उनकी हालत खराब कर दी.
View this post on Instagram---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-John Cena ने जीत के साथ WWE Raw को कहा अलविदा, फैंस ने भावुक होकर थैंक्यू के लगाए नारे
WWE टीवी पर अंतिम बार कब दिखे थे ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस?
ब्रॉक लैसनर ने कुछ महीने पहले हुए SummerSlam 2025 में वापसी कर जॉन सीना के ऊपर हमला किया था. इसके बाद उन्होंने Wrestlepalooza इवेंट में सीना के ऊपर एकतरफा जीत दर्ज की थी. इसके बाद से अब जाकर द बीस्ट ने रिंग में कदम रखा है. वहीं पिछले महीने Crown Jewel 2025 में रोमन रेंस को ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से वह भी टीवी पर पहली बार नज़र आए. रेंस और लैसनर की वापसी हो चुकी है. अब आगामी वॉरगेम्स मैच में बहुत मजा आने वाला है.
🤯 🤯 🤯
— WWE (@WWE) November 18, 2025
THIS IS ABSOLUTE INSANITY!!! pic.twitter.com/5r4m4drGJL
ये भी पढ़ें:-WWE में AJ Lee की वापसी, Becky Lynch की बादशाहत खत्म, फेमस स्टार ने चैंपियन बनकर रचा इतिहास










