---विज्ञापन---

WWE

‘मैंने करियर खत्म किया’- पश्‍चाताप की आग में जल रहा है पूर्व WWE स्टार, 3 साल पहले तोड़ी थी साथी रेसलर की गर्दन

कुछ साल पहले WWE में एक मूव की गलत लैंडिंग की वजह से बिग ई की गर्दन टूट गई थी. इसके बाद से वह कभी भी इन-रिंग एक्शन में दिखाई नहीं दिए. उन्होंने कह दिया है कि अब उनकी वापसी संभव नहीं है. रिज हॉलैंड इसके लिए खुद को जिम्मेदार मानते हैं. इस बार उन्होंने बिग ई की चोट को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Nov 9, 2025 11:39
WWE

Ridge Holland: गर्दन की इंजरी के कारण बिग ई का WWE करियर लगभग खत्म हो गया है. 11 मार्च, 2022 को SmackDown के शो में रिज हॉलैंड और शेमस का मुकाबला बिग ई और कोफी किंग्सटन के साथ हुआ था. मैच में रिंग के बाहर बेली-टू-बेली सुपलेक्स के दौरान उनके सिर में चोट लग गई. बाद में पता चला कि उनकी गर्दन टूट गई है. इसके बाद से बिग ई इन-रिंग एक्शन में दिखाई नहीं दिए. हॉलैंड को लगता है कि उनकी वजह से बिग ई का करियर खत्म हुआ है. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने दिल की बात शेयर की.

पूर्व WWE स्टार रिज हॉलैंड का बड़ा बयान

TMZ Sports के Inside the Ring में हाल ही में रिज हॉलैंड गेस्ट बनकर आए. वहां पर हॉलैं ने ककहा कि बिग ई घटना वह मुख्य चीज है जिसके लिए लोग उन्हें याद रखेंगे. हॉलैंड ने कहा,”मुझे लगता है, मैं चाहे कुछ भी कर रहा हूं. मैं हमेशा वही इंसान रहूंगा जिसने बिग ई का करियर खत्म किया. यह ऐसी चीज है जिसके साथ मुझे जीना होगा. अगर मेरे पास अभी यहीं एक टाइम मशीन होती तो सबसे पहले मैं यही करता कि वापस जाकर इसे बदल देता.” बिग ई के साथ हुई घटना के बाद हॉलैंड को NXT में भेज दिया गया. हाल ही में हॉलैंड ने कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद अचानक WWE को अलविदा कह दिया. उधर बिग ई अब पैनलिस्ट और होस्ट की भूमिका निभा रहे हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-3 WWE सुपरस्टार्स जो John Cena के Last Time Is Now टूर्नामेंट में LA Knight के रहस्यमयी विरोधी हो सकते हैं

---विज्ञापन---

बिग ई ने किया था खुलासा

बिग ई ने साफ कर दिया है कि अब रिंग में उनकी वापसी संभव नहीं है. पिछले महीने What’s Your Story? With Stephanie McMahon में बिग ई नज़र आए. उन्होंने इन-रिंग एक्शन में वापसी को लेकर कहा,”आपने जितने भी लोगों को अपने साथ जोड़ा है, उनके बारे में सोचता हूं, मुझे ही क्यों? मेरा करियर तो मानो पीछे छूट गया है. मैं उन लोगों में से हूं जो आपकी कद्र करते हैं. मुझे लगता है कि मेरा करियर वाकई बहुत अच्छा रहा और मुझे इस पर गर्व है लेकिन आपको साथ जॉन सीना, लिवी डन जैसे कई बड़े नाम भी रहे हैं”.

ये भी पढ़ें:-Roman Reigns सहित 4 स्टार्स जिन्हें Triple H ने WWE Survivor Series 2025: WarGames मैच का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए

First published on: Nov 09, 2025 11:39 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.