Omos: WWE रिंग में 7 फुट 3 इंच के रेसलर ओमोस लंबे समय से नज़र नहीं आए हैं. अब WWE Crown Jewel 2025 से पहले उनकी वापसी हुई है. कहीं ना कहीं यह फैंस के लिए अच्छी खबर है. ओमोस को विंस मैकमैहन के एरा में तगड़ा पुश मिला था. ट्रिपल एच ने उनकी बुकिंग पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया. एक साल से ज्यादा समय हो गया है और उनकी WWE रिंग में एंट्री नहीं हुई. अब ऐसा लग रहा है कि वह बहुत जल्दी लाइमलाइट में आने वाले हैं.
ओमोस ने फेमस रेसलर को किया धराशाई
WWE Crown Jewel 2025 से पहले विशालकाय रेसलर ओमोस की वापसी के बाद चीजें और भी दिलचस्प हो गई हैं. ओमोस आखिरी बार AAA’s TripleMania XXXIII में दिखे थे. अब ओमोस ने NXT लाइव इवेंट में वापसी की है, जो कोलंबस, ओहायो में हुआ था. ओमोस का मुकाबला वहां पर लेक्सिस किंग के साथ हुआ. मैच से पहले किंग ने ओमोस को हराने के लिए उनसे कुछ गलत बातें भी कहीं. हालांकि, उनकी यह चाल काम नहीं आई. ओमोस ने किंग को एकतरफा मुकाबले में बुरी तरह हराया. किंग उनके सामने बिल्कुल भी टिक नहीं पाए. ऐसा लगता है कि अब ट्रिपल एच ओमोस को मेन रोस्टर में लाने की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें ऐसा करना भी चाहिए क्योंकि ओमोस के पास रिंग में बवाल मचाने की पूरी क्षमता है.
Omos squashed Lexis King at #NXTColumbus pic.twitter.com/jxzC1JkBHW
— Cory (@Cory_Hays407) October 10, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE Crown Jewel से पहले 39 साल के रेसलर ने लिया संन्यास, गर्दन टूटने की वजह से करियर का हुआ दुखद अंत
WWE Crown Jewel 2025 का मैच कार्ड
#) कोडी रोड्स (SmackDown अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन) vs सैथ रॉलिंस (Raw WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन)- क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच
#) स्टेफनी वकेर (Raw विमेंस वर्ल्ड चैंपियन) vs टिफनी स्ट्रेटन (SmackDown विमेंस चैंपियन)- विमेंस क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच
#) जॉन सीना vs एजे स्टाइल्स- सिंगल्स मैच
#) ब्रॉन्सन रीड vs रोमन रेंस- ऑस्ट्रेलियन स्ट्रीट फाइट मैच
#) रिया रिप्ली, इयो स्काई vs ओस्का, कायरी सेन- टैग टीम मैच
Crown Jewel 2025 match card‼️ pic.twitter.com/Hwtb2XSKtE
— Roman Reigns SZN 💥 (@reigns_era) October 7, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE में रेसलिंग छोड़कर मैनेजर का रोल निभाएंगे Roman Reigns, हॉल ऑफ फेमर के नक्शेकदम पर चलने को हुए तैयार!