---विज्ञापन---

WWE

43 साल के WWE दिग्गज के जज्बे को सलाम, टखना टूटने के बावजूद मैच लड़कर दुश्मन को किया चारों खाने चित

WWE सुपरस्टार्स रिंग में मैच लड़ने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. कई बार तो इंजरी के बावजूद फैंस के सामने मुकाबला लड़ना होता है. एक फेमस स्टार ने अब खुलासा किया है कि चोट लगने के बाद भी उन्होंने मुकाबला लड़ा. 2016 में हुए मुकाबले को याद कर उन्होंने बड़ा खुलासा किया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Nov 14, 2025 13:34
WWE

Natalya: WWE रेसलर्स की जिंदगी बिल्कुल भी आसान नहीं होती है. फैंस के सामने प्रदर्शन करने के लिए कई बार जान भी जोखिम में डालनी होती है. बहुत से ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने स्वास्थ्य खराब या इंजरी के बावजूद मैच लड़कर सभी को प्रभावित किया. इनमें से एक WWE स्टार नटालिया भी हैं. नटालिया ने बहुत कुछ साबित करने के लिए चोट के साथ रेसलिंग लड़ी. अपना एक खास किस्सा नटालिया ने इस बार सभी को बताया है.

WWE दिग्गज नटालिया ने क्या कहा?

हाल ही में कोडी रोड्स के What Do You Wanna Talk About? पॉडकास्ट में नटालिया नज़र आईं. उन्होंने वहां पर 2016 में Raw में टूटे हुए टकने के साथ नेओमी के खिलाफ मैच लडऩे की बात कही. नटालिया ने कहा,”उस दिन मेरा टखना टूट गया था. उन्होंने मुझसे कहा कि सब लोग कह रहे थे तुम्हें हम मैच से बाहर कर सकते हैं. यह मेरा स्वार्थ है. मुझे जीने के लिए बुक किया गया था. मैंने कहा मैं अपनी जीत नहीं छोड़नी वाली हूं. इसलिए मैंने सभी को बताया कि मैं ठीक हूं. सभी ने मुझसे बाहर बैठने के लिए कहा. सभी चीजें होने के बावजूद मैंने मैच लड़ा. यह तीन मिनट का मुकाबला था”.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-Roman Reigns और John Cena के फैंस के लिए आई बुरी खबर, WWE Survivor Series 2025 में नहीं दिखेगा जलवा!

---विज्ञापन---

नटालिया का WWE करियर रहा है शानदार

नटालिया बहुत लंबे समय से WWE में काम कर रही हैं. Raw रोस्टर में इस समय वह हैं. अभी तक दो बार उन्होंने विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है. WWE डीवाज टाइटल और SmackDown विमेंस टाइटल एक-एक बार प्राप्त किया है. एक बार उन्होंने WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती है. नटालिया का प्रयोग अब कम किया जाता है. वह दूसरे रेसलर्स को आगे बढ़ाने में मदद करती हैं. फ्यूचर में उन्हें जरूर हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा. पूरी दुनिया में उनकी फैन-फॉलोइंग बहुत जबरदस्त है.

ये भी पढ़ें:-4 भारतीय रेसलर जिनका WWE में अब वापसी कर पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है!

First published on: Nov 14, 2025 01:34 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.