John Cena: WWE Raw के एपिसोड में इस हफ्ते बहुत मजा आया. Survivor Series 2025 को लेकर बिल्डअप देखने को मिला. आप सभी को पता है कि इस इवेंट में जॉन सीना अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ डिफेंड करेंगे. Raw के शो में मिस्टीरियो ने एंट्री की. उन्होंने सीना को लेकर अपनी बात रखी और उनकी जमकर बेइज्जती की. इस दौरान एक नकली सीना भी देखने को मिला, जिसकी बुरी हालत मिस्टीरियो ने कर दी.
WWE Raw में हुआ शानदार सैगमेंट
डॉमिनिक मिस्टीरियो ने कहा कि वह अगले हफ्ते जॉन सीना का काम तमाम कर देंगे. उन्होंने अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप दोबारा हासिल करने की बात भी कही. उन्होंने सीना के बारे में बहुत बुरा-भला कहा. इसके बाद अचानक सीना का म्यूजिक बजा और सब खुशी से झूम उठे. सीना को शो के लिए शेड्यूल नहीं किया गया था. हालांकि, इस बार एक बच्चे ने नकली सीना के रूप में एंट्री की. थोड़ी देर तो सीना का म्यूजिक सुनकर मिस्टीरियो भी सदमे में आ गए थे. खैर मिस्टीरियो ने रिंग में बच्चे को पहले जबरदस्त किक मारी और फिर सीना के अंदर में उसे फाइव नकल शफल लगाया. इतना ही नहीं अंत में मिस्टीरियो ने नकली सीना की 619 और फ्रॉग स्प्लैश से भी हालत खराब की.
JOHN CENA IS HERE!!!! 🤩
— WWE (@WWE) November 25, 2025
Now hold on… pic.twitter.com/vM58541SJN
ये भी पढ़ें:-WWE Raw रिजल्ट्स, 24 नवंबर, 2025: Roman Reigns और Brock Lesnar ने मचाई तबाही, मेन इवेंट में अफरातफरी
जॉन सीना कब बने थे चैंपियन?
हाल ही में 10 नवंबर को हुआ Raw का एपिसोड बॉस्टन में हुआ था, जो जॉन सीना का होमटाउन है. वहां पर डॉमिनिक मिस्टीरियो ने सीना के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड की थी. ट्रिपल एच ने मैच का ऑफिशियल ऐलान किया था. सीना ने मिस्टीरियो को हराकर अपने करियर में पहली बार आईसी चैंपियनशिप जीती. इसके साथ ही वह ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी बने. अब देखना होगा कि Survivor Series 2025 में वह मिस्टीरियो के खिलाफ टाइटल रिटेन कर पाएंगे या नहीं.
ये भी पढ़ें:-WWE में एंट्री के दौरान स्टेज पर पीठ के बल बुरी तरह गिरे Brock Lesnar, हजारों फैंस के बीच हुई बेइज्जती










