Logan Paul: WWE Saturday Night’s Main Event के बाद Raw के पहले एपिसोड की शुरुआत जबरदस्त रही. नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सीएम पंक आए और उसके बाद काफी बवाल मचा. पंक को फैंस ने खूब चीयर किया. द बेस्ट इन द वर्ल्ड ने भी सभी को धन्यवाद दिया. इसके बाद एक ऐसे स्टार की वापसी हुई जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी. आपको बता दें 30 साल के फेमस यूट्यूबर और अरबपति लोगन पॉल ने एंट्री की. हालांकि, शो उनके लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा. ब्रॉन्सन रीड के सुनामी मूव का शिकार वह हो गए.
LOGAN PAUL IS HERE.
CM Punk is NOT happy to see him. 👀 pic.twitter.com/uK3xsNhTDW---विज्ञापन---— WWE (@WWE) November 4, 2025
लोगन पॉल की हालत हुई खराब
सीएम पंक ने कहा कि वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में अब वह लॉकर रूम में कई स्टार्स का सामना करना चाहते हैं. उन्होंने कुछ रेसलर्स के नाम लिए लेकिन लोगन पॉल का नहीं लिया. पॉल ने जब एंट्री की तो पंक भी काफी निराश नज़र आए. पंक ने कहा कि वह लोगन का सामना कभी नहीं करना चाहेंगे क्योंकि उन्हें फाइटिंग चैंपियन बनना है. लोगन ने कहा कि वह जॉन सीना, रोमन रेंस और एजे स्टाइल्स का सामना कर चुके हैं और इस वजह से उन्हें टाइटल शॉट मिलना चाहिए.
पंक और पॉल ने एक-दूसरे के ऊपर निशाना साधा. इसके बाद पॉल हेमन, ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर ने एंट्री की. हेमन ने लोगन के लिए कुछ गंदे शब्दों का प्रयोग कर उनका मजाक बनाया. हेमन ने कहा कि लोगन वहां से चले जाएं क्योंकि टाइटल शॉट ब्रॉन ब्रेकर को मिलेगा. उन्होंने रीड का भी जिक्र किया. इसके बाद एक्शन देखने को मिला. लोगन बैकस्टेज जाने के लिए नीचे आए. ब्रेकर ने उन्हें धक्का देकर नीचे पटक दिया. रिंग में रीड और ब्रेकर ने पंक पर हमला किया. कुछ देर सोचने के बाद पंक को बचाने के लिए रिंग में लोगन आए. हालांकि, वह ज्यादा कुछ नहीं कर पाए. उन्हें रीड ने खतरनाक सुनामी मूव लगाकर धराशाई कर दिया.
THIS IS PURE CHAOS!!!!!
— WWE (@WWE) November 4, 2025
WHAT AN INSANE START TO RAW! 👏 pic.twitter.com/FbWZVJ2nfa
ये भी पढ़ें:-WWE में इन 6 स्टार्स के ऊपर Triple H की कृपा, AEW से लाने के बाद चैंपियन बनाकर चमका दिया करियर
WWE रिंग में अंतिम बार कब हुआ था लोगन पॉल का मैच?
लोगन पॉल ने लंबे समय बाद रिंग में वापसी की है. 31 अगस्त, 2025 को Clash in Paris का आयोजन हुआ था. वहां पर पॉल का मुकाबला दिग्गज जॉन सीना के साथ हुआ था. दोनों के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिली थी. अंत में सीना ने लोगन को हराकर बड़ी जीत दर्ज की थी. अब पॉल ने दोबारा वापसी कर ली है. देखना होगा कि आगे जाकर वह किसी बड़े मैच का हिस्सा बनेंगे.
ये भी पढ़ें:-WWE ने 45 किलो के रेसलर के नाम में अचानक बदलाव कर चौंकाया, हाल ही में मिली थी नई एंट्रेंस










