WWE Raw: WWE Saturday Night’s Main Event के बाद Raw का एपिसोड जबरदस्त रहा. शुरुआत और अंत में गजब का नजारा देखने को मिला. कुछ हफ्ते पहले सैथ रॉलिंस के ऊपर पॉल हेमन, ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर ने टर्न लिया था. रॉलिंस को इंजरी की वजह से टाइटल भी छोड़ना पड़ा था. अब हेमन ने रॉलिंस की जगह अपने ग्रुप द विज़न में एक फेमस स्टार को शामिल कर सभी को हैरान कर दिया है. इस बात की उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी.
WWE Raw में हुआ बवाल
WWE Raw की शुरुआत इस हफ्ते नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सीएम पंक ने की. पंक ने सभी का धन्यवाद किया. उन्होंने लॉकर रूम को चेतावनी दी. इसके बाद अचानक लोगन पॉल ने वापसी की. उन्होंने टाइटल शॉट के लिए कहा. वहां पर पॉल हेमन ने ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड के साथ एंट्री की. हेमन ने पॉल का मजाक उड़ाया और वहां से जाने के लिए कहा. लोगन रिंग के बाहर आए और ब्रेकर ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया. रिंग के अंदर रीड और ब्रेकर ने पंक की हालत खराब की. उन्हें बचाने के लिए लोगन अंदर गए. उनका फेस टर्न देखने को मिला. हालांकि, लोगन को रीड ने सुनामी मूव लगा दिया.
THIS IS PURE CHAOS!!!!!
— WWE (@WWE) November 4, 2025
WHAT AN INSANE START TO RAW! 👏 pic.twitter.com/FbWZVJ2nfa
मेन इवेंट में ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर का मुकाबला सीएम पंक और जे उसो के साथ हुआ. इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकला. मुकाबले के बाद भी ब्रॉल जारी रहा. रीड और ब्रेकर ने उसो पर अटैक किया. पंक रिंग में चेयर लेकर आए. रीड और ब्रेकर भी चेयर के साथ रिंग में आ गए. अचानक वहां पर पंक का साथ देने के लिए लोगन पॉल आ गए. पॉल ने अपने हाथ में ब्रास नकल्स पहना हुआ था. सभी को लगा कि वह पंक का साथ देंगे लेकिन उन्होंने अपने एक्शन से सभी को हैरान कर दिया. लोगन ने पंक के ऊपर ही हमला कर दिया. इसके बाद उन्होंने अपने ब्रास नकल्स उतारकर पॉल हेमन को दे दिए. हेमन और लोगन के बीच शानदार मोमेंट देखने को मिला.
LOGAN PAUL JUST KNOCKED OUT CM PUNK! 😱
— WWE (@WWE) November 4, 2025
Logan has picked his side… and clearly it's with The Vision.
What is happening??? pic.twitter.com/JZubDYCCD8
ये भी पढ़ें:-WWE में 30 साल के अरबपति यूट्यूबर की धमाकेदार वापसी, फेमस स्टार ने सुनामी से किया चारों खाने चित
WWE Survivor Series 2025 में होगा बड़ा मैच
WWE Survivor Series 2025 का आयोजन 29 नवंबर को होने वाला है. इसकी तैयारियां शुरू हो गई है. वहां पर होने वाले वॉरगेम्स मैच पर सभी की नजरें रहेंगी. इसके तहत ही लोगन पॉल को द विज़न ग्रुप में शामिल किया गया है. बड़ी बात यह है कि अब रोमन रेंस की अगले हफ्ते वापसी हो सकती है. वह आकर सीएम पंक और जे उसो का साथ दे सकते हैं. WWE में आने वाले हफ्ते काफी रोमांचक रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE Raw रिजल्ट्स, 3 नवंबर, 2025: नए चैंपियन ने John Cena को ललकारा, CM Punk को मिला धोखा, दिग्गज की वापसी










