Triple H: WWE में पिछले कुछ महीनों में बहुत कुछ नया हो चुका है. लगातार नए चैंपियन तीनों ब्रांड में मिल रहे हैं. कई दिग्गजों की वापसी भी हो चुकी है. हाल ही में जे उसो को हराकर सीएम पंक WWE के नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने हैं. आपको इस आर्टिकल में हम एक चौंकाने वाली बात बताएंगे. WWE में इस समय छह सुपरस्टार्स हैं जो AEW से आकर चैंपियन बने हैं. ट्रिपल एच की इनके ऊपर मेहरबानी रही है. सबसे बड़ी बात है कि WWE में आने के बाद इन सभी की किस्मत चमक गई है.
मेन रोस्टर में कौन हैं मौजूदा चैंपियन?
सीएम पंक का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है. 2014 में वह WWE से चले गए थे. इसके बाद उन्होंने कुछ सालों तक रेसलिंग नहीं की. 2021 में पंक ने AEW में कदम रखा और वहां पर 2023 की शुरुआत तक काम किया. नवंबर, 2023 में पंक ने WWE में धमाकेदार वापसी की. पंक ने हाल ही में Saturday Night’s Main Event में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हासिल की है. जेड कार्गिल भी अपना बड़ा नाम बना चुकी हैं. 2020 से 2023 की शुरुआत तक उन्होंने AEW में कार्य किया. सितंबर, 2023 में उन्होंने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया. 1 नवंबर, 2025 को हुए Saturday Night’s Main Event में कार्गिल ने टिफनी स्ट्रेटन को हराकर विमेंस चैंपियनशिप जीती.
कोडी रोड्स भी बहुत पहले WWE में काम कर चुके हैं. उन्होंने 2019 से 2022 की शुरुआत तक AEW में टॉप सुपरस्टार के रूप में काम किया. 2022 में हुए रेसलमेनिया के जरिए कोडी ने WWE में वापसी की. कंपनी ने उन्हें तगड़ा पुश दिया. 2023 और 2024 में उन्होंने मेंस रॉयल रंबल मैच जीता. 2024 में उन्होंने रोमन रेंस के 1316 दिनों के टाइटल रन का अंत किया था. मौजूदा समय में वह अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन हैं.
WWE NXT में कौन हैं चैंपियन?
ब्लैक मोनरो की खूबसूरती का कोई तोड़ नहीं है. 2023 से 2025 की शुरुआत तक मोनरो ने AEW में काम कर अपनी पहचान बनाई. जून, 2025 में मोनरो ने WWE में कदम रखा. इस समय उनके पास NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन हैं. रिकी स्टार्क ने 2020 से 2025 की शुरुआत तक AEW में काम किया था. वहां उन्हें ज्यादा बड़ा पुश नहीं मिला. 2025 में ही AEW छोड़ने के बाद रिकी ने WWE में कदम रखा. मौजूदा समय में वह NXT चैंपियन हैं. वहीं ईथन पेज ने 2021 से 2024 तक AEW में काम किया था. इसके बाद वह WWE में आए. मौजूदा समय में उनके पास NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप है.
ये भी पढ़ें:-34 साल की महिला रेसलर ने John Cena को WWE में उनके अंतिम मैच के लिए ललकारा, दिया चौंकाने वाला बयान










