John Cena: WWE में इस समय जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है. आगामी Crown Jewel इवेंट में उनका मैच एजे स्टाइल्स के साथ होने वाला है. दोनों के मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. सीना के पास अब ज्यादा तारीखें नहीं बची हुई हैं. 13 दिसंबर, 2025 को वह अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. खैर अब सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि Crown Jewel के बाद सीना का अगला कदम क्या होगा. एक रिपोर्ट में उन्हें लेकर बढ़िया खबर सामने आ रही है.
जॉन सीना को लेकर रिपोर्ट में बड़ी खबर
WWE में एजे स्टाइल्स को मिलाकर जॉन सीना के तीन ही मैच बचे हैं. इसके अलावा वह Raw के दो एपिसोड में भी नज़र आएंगे. स्टाइल्स के साथ मैच अब बस कुछ ही दिनों में होने वाला है. ऐसे में अब सीना की WWE में आखिरी मुकाबलों की तारीखें पहले से कहीं ज्यादा साफ हो गई है. Wrestling Observer Radio पर डेव मैल्टजर की एक नई रिपोर्ट के अनुसार Survivor Series में सीना का जलवा देने को मिलेगा और उनका वहां पर मैच होगा.
मैल्टजर ने कहा,”जॉन सीना का एक और मैच आने वाला है, जिसकी घोषणा नहीं हुई है. असल में वह सैन डिएगो के पेटको पार्क शो के लिए है. तो उनका Survivor Series में शामिल होना पक्का है”. Survivor Series में सीना इस बार वॉरगेम्स मैच का हिस्सा भी बन सकते हैं. आजतक वह इस मुकाबले में कभी शामिल नहीं हुए हैं. इस बार उन्हें बड़ा मौका मिल सकता है.
The final five appearances of John Cena’s WWE career
October 11: WWE Crown Jewel (Perth, Australia)
November 10: WWE RAW (Boston, MA)
November 17: WWE RAW (New York, NY)
November 29: WWE Survivor Series (San Diego, California)
December 13: Retirement Match pic.twitter.com/JQNrWLuu7W---विज्ञापन---— WrestlingWorldCC (@WrestlingWCC) October 8, 2025
ये भी पढ़ें:- WWE Crown Jewel में टूटेगा इन 3 सुपरस्टार्स का दिल! मिल सकता है अपने ही करीबी से ‘धोखा’
क्या WWE Crown Jewel 2025 में जॉन सीना की होगी जीत?
WWE Wrestlepalooza 2025 में जॉन सीना को ब्रॉक लैसनर ने बुरी तरह हराया. लैसनर ने सीना को कुल सात एफ-5 लगाए. सीना की हालत देखकर एरीना में बैठे फैंस भी रोने लग गए थे. इस मैच के बाद से टीवी पर सीना दिखाई भी नहीं दिए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर ही एजे स्टाइल्स को मैच के लिए चुनौती दी. सीना को उनके रिटायरमेंट टूर में लगातार दूसरी बार हार के लिए शायद कंपनी बुक नहीं करेगी. इस लिहाज से देखा जाए तो Crown Jewel 2025 में सीना को जीत मिल सकती है.
"We will leave it all in that ring."
— WWE (@WWE) October 7, 2025
AJ Styles got us ready to run through a brick wall ahead of his match with John Cena at Crown Jewel! 😤 pic.twitter.com/ypzFS4Wtzw
ये भी पढ़ें:- WWE Crown Jewel 2025 में होने वाला Roman Reigns का मैच होगा रद्द! हेल्थ को लेकर दुर्भाग्यपूर्ण अपडेट आया सामने