John Cena: WWE Survivor Series 2025 का आयोजन 29 नवंबर को होने वाला है. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जॉन सीना भी इस शो में एक्शन में दिखाई देंगे. उनके मैच का ऐलान हो गया है. सीना अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को हील डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ डिफेंड करेंगे. दोनों के बीच रीमैच देखने को मिलेगा. मेडिसन स्क्वायर गार्डन में हुए Raw के एपिसोड में इसका ऐलान किया गया.
WWE Raw में हुआ खास सैगमेंट
Raw की शुरुआत इस हफ्ते जॉन सीना ने की. उन्हें फैंस का जबरदस्त समर्थन मिला. सीना ने भी अंतिम Raw के लिए सभी को धन्यवाद किया. बहुत जल्दी सीना के सैगमेंट में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने दखलअंदाजी की. मिस्टीरियो को दर्शकों ने खूब बू किया. फैंस ने उन्हें बोलने ही नहीं दिया. मिस्टीरियो ने कहा कि उन्हें रीमैच चाहिए. सीना इसके लिए तैयार हो गए. उन्होंने कहा कि डॉमिनिक और उनके बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए अभी मैच होगा.
डॉमिनिक मिस्टीरियो ने Raw में मैच के लिए मना कर दिया. उन्होंने कहा कि अब चीजें उनके अनुसार होंगी. मिस्टीरियो ने कहा कि Survivor Series 2025 में वह अपने होमटाउन सैन डिएगो, कैलिफोर्निया में सीना का सामना करेंगे. सीना ने भी उनकी चुनौती को स्वीकार कर लिया. WWE ने इसके बाद दोनों के बीच चैंपियनशिप मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया.
जॉन सीना ने पिछले हफ्ते जीता था टाइटल
पिछले हफ्ते Raw का एपिसोड जॉन सीना के होमटाउन बॉस्टन में हुआ था. वहां पर जॉन सीना ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी थी. सीना ने मिस्टीरियो को हराकर अपने करियर में पहली बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप हासिल की. इसके साथ ही वह ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी बने. सीना ने मिस्टीरियो के 204 दिनों के टाइटल रन का अंत किया. खैर अब मिस्टीरियो को उनका रीमैच मिल गया है. देखना होगा कि वह अपना टाइटल वापस ले पाएंगे या नहीं.
ये भी पढ़ें:-‘John Cena का आखिरी विरोधी बना तो रिटायर हो जाऊंगा’- 21 साल के WWE रेसलर ने किया चौंकाने वाला दावा










