---विज्ञापन---

WWE

WWE दिग्गज Batista की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के मुरीद हुए John Cena, सलाम कर महान होने का पहनाया तमगा

बतिस्ता लगातार अपनी फीजिक में बदलाव करते रहते हैं. आए दिन उनका नया लुक सामने आता है. अब जॉन सीना ने भी उन्हें लेकर बड़ा बयान दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vikash Jha Updated: Jul 3, 2025 11:29
WWE

WWE: WWE Night of Champions 2025 में जॉन सीना ने सीएम पंक को हराकर अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप रिटेन की थी. सीना का हील रन मौजूदा समय में जबरदस्त चल रहा है. 2 जुलाई को उनकी Heads of State मूवी भी रिलीज हो गई है. इसे लेकर वह काफी चर्चा में हैं. सीना ने इस बार दिग्गज बतिस्ता को लेकर दिल छू देने वाला बयान दिया है.

56 साल के बतिस्ता ने 2019 में WWE से रिटायरमेंट ले लिया था. वह हॉलीवुड के भी बहुत बड़े स्टार हैं. बतिस्ता तारीफ के पूरे हकदार हैं. उन्होंने कई अलग-अलग किरदार निभाकर बताया है कि उनमें एक्टिंग की तगड़ी क्षमता है. वह कुछ बड़ी फिल्म फ्रेंचाइजी का भी हिस्सा रहे हैं.

---विज्ञापन---

बतिस्ता को लेकर जॉन सीना ने क्या कहा?

Complex YouTube Channel पर अपने साथी ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ कलाकार इदरीस एल्बा के साथ जॉन सीना नजर आए. दोनों ने एक-दूसरे से खूब सवाल पूछे. एल्बा ने सीना से पूछा कि उनके अनुसार महान रेसलर कौन है जो एक्टर बन गया है. सीना ने कुछ नामों का उल्लेख किया लेकिन उन्होंने बतिस्ता को अंत में सलाम किया.

सीना ने बतिस्ता की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ करते हुए कहा, “मुझे नो होल्ड्स बार्ड और द लिव पसंद है. इसलिए रॉडी पाइपर, शायद हल्क होगन. मै सम्मान वहीं दूंगा जहां इसे अर्जित किया जाता है. डेव बतिस्ता. उनमें एक रेंज है और अब उन्होंने अपने पूरे शरीर को बदल दिया है. बतिस्ता पर नजर रखें. उन्होंने जो पहले काम किया है वह जबरदस्त है. लेकिन जहां तक रेसलर से एक्टर बनने की बात है तो मेरी नजर में सबसे महान बतिस्ता हैं”.

---विज्ञापन---

जॉन सीना ने कब लिया था हील टर्न

जॉन सीना का मौजूदा समय में रिटायरमेंट टूर चल रहा है. इस साल की शुरुआत में उन्होंने मेंस रॉयल रंबल मैच में एक्शन दिखाया था. जे उसो ने उन्हें एलिमिनेट किया था. Elimination Chamber में उन्होने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था. उन्होंने द रॉक के इशारे पर कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया था.

रेसलमेनिया 41 में सीना ने कोडी के 378 दिनों के टाइटल रन का अंत भी किया. इसके बाद से वह रैंडी ऑर्टन, आर-ट्रुथ और सीएम पंक जैसे दिग्गजों को हरा चुके हैं. सीना के रिटायरमेंट टूर के अंत में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. SummerSlam 2025 में उनका मुकाबला कोडी रोड्स के साथ होने वाला है. देखना होगा कि वहां पर सीना ने अपना टाइटल रिटेन कर पाएंगे या नहीं.

ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam 2025 से पहले बुरी खबर, पोस्टर बॉय Roman Reigns पर आई टेंशन बढ़ाने वाली अपडेट!

First published on: Jul 03, 2025 11:29 AM

संबंधित खबरें