John Cena Last Raw: WWE Raw का लेटेस्ट एपिसोड मेडिसन स्क्वायर गार्डन में हुआ. जॉन सीना ने शो की शुरुआत की. सीना का यह आखिरी Raw था. फैंस ने उनका स्वागत जबरदस्त अंदाज में किया. थैंक्यू सीना के खूब नारे लगे. सीना ने भी सभी को धन्यवाद दिया. सीना ने सोशल मीडिया पर कहा था कि वह मैच भी लड़ेंगे. उन्होंने सिक्स मैन टैग टीम मैच में हिस्सा लिया और अपनी टीम को जीत दिलाई. सीना की जीत पर फैंस बहुत खुश हुए.
WWE Raw में हुआ बड़ा मैच
Raw की शुरुआत में जॉन सीना आए. उनके सैगमेंट में बहुत जल्द डॉमिनिक मिस्टीरियो ने दखलअंदाजी की. मिस्टीरियो ने रीमैच के लिए कहा. सीना टाइटल दांव पर लगाने के लिए तैयार हो गए. मिस्टीरियो ने कहा कि वह Survivor Series 2025 में सीना का सामना करेंगे. मिस्टीरियो ने कहा कि वह सीना के साथ मैच नहीं लडेंगे लेकिन उनकी बुरी हालत करेंगे. इसके बाद फिन बैलर और जेडी मैकडॉना ने एंट्री की. तीनों ने सीना पर हमला किया. शेमस वहां पर सीना का साथ देने आए. बाद में रे मिस्टीरियो ने भी एंट्री की. तीनों ने हील स्टार्स का बुरा हाल किया. सीना ने इसके बाद खुद ही सिक्स मैन टैग टीम मैच का ऐलान किया.
John Cena is not alone!!!
— WWE (@WWE) November 18, 2025
The GOAT has some backup in the form of Sheamus and Rey Mysterio!!! pic.twitter.com/4qT56L5pFw
सिक्स मैन टैग टीम मैच बहुत ही जबरदस्त रहा. सीना, रे मिस्टीरियो और शेमस को फैंस ने खूब चीयर किया. मुकाबले में शानदार मोमेंट देखने को मिले. सीना, शेमस और मिस्टीरियो ने जजमेंट डे के तीनों सदस्यों की चेस्ट पर 10 बीट्स ऑफ बोद्रान से हमला किया. तीनों दिग्गजों ने फाइव-नकल शफल भी लगाया. अंत में रे ने जेडी और बैलर को 619 दिया. इसके बाद सीना ने मैकडॉना पर AA मूव लगाकर पिन किया और जीत हासिल की.
YOU CAN'T SEE ME #WWERaw pic.twitter.com/5eqE9Rgu97
— Netflix (@netflix) November 18, 2025
“Final Raw, That’s all she wrote. Thank U”
— FADE (@FadeAwayMedia) November 18, 2025
John Cena closes his final RAW off with a beautiful shot with Rey Mysterio and Sheamus ❤️#WWERAW
pic.twitter.com/puyAEML1fl
ये भी पढ़ें:-‘John Cena का आखिरी विरोधी बना तो रिटायर हो जाऊंगा’- 21 साल के WWE रेसलर ने किया चौंकाने वाला दावा
क्या WWE Survivor Series 2025 में टाइटल रिटेन कर पाएंगे जॉन सीना?
आगामी 29 नवंबर को Survivor Series 2025 का आयोजन होन वाला है. वहां पर जॉन सीना अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ डिफेंड करेंगे. सीना ने पिछले हफ्ते बॉस्टन में डॉमिनिक को हराकर अपने करियर में पहली बार इस टाइटल को जीता था. मिस्टीरियो को उनका रीमैच मिल गया. Survivor Series 2025 में मिस्टीरियो अपने टाइटल को दोबारा हासिल कर सकते हैं. देखना होगा कि सीना वहां पर चैंपियनशिप रिटेन कर पाएंगे या नहीं.
ये भी पढ़ें:-Survivor Series 2025 के लिए John Cena के चैंपियनशिप मैच का ऐलान, WWE के सबसे बड़े हील से दूसरी बार होगी टक्कर










