---विज्ञापन---

WWE

WWE के रहस्यमयी वीडियो में John Cena ने लगाई छलांग, इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट कर बढ़ाई हलचल

WWE ने दो दिन से सोशल मीडिया पर तहलका मचाया है. लगातार पांच रहस्यमयी वीडियो कंपनी ने पोस्ट किए हैं. फैंस की बीच यह चीज चर्चा का विषय बन गई है. किसी ना किसी बड़े स्टार की वापसी होने वाली है. जॉन सीना भी इसे लेकर आगे आ गए हैं. उनकी वजह से फैंस और ज्यादा उत्सुक हो गए हैं. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या किया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Oct 28, 2025 14:35
जॉन सीना

John Cena: WWE ने कल से खूब बवाल मचाया हुआ है. सोशल मीडिया पर कंपनी ने पांच रहस्यमयी वीडियो पोस्ट की है. काले जूते और काली पैंट में ऐसा लग रहा है कि किसी सुपरस्टार की वापसी होने वाली है. फैंस इसे लेकर उत्सुक भी हैं और चर्चा भी कर रहे हैं कि आखिर वीडियो किसकी हो सकती है. गुंथर और क्रिस जैरिको को नाम लिया जा रहा है. ब्रॉक लैसनर का नाम भी सामने आया है. यह चीज तब ज्यादा हाइप हो गई जब इसमें जॉन सीना भी कूद गए.

जॉन सीना ने पोस्ट की तस्वीर

WWE ने लगातार टीजर करके बढ़िया काम किया है. फैंस के बीच यह खूब चर्चा का विषय बन गया है. पिछले कुछ समय से रिपोर्ट में खबर आ रही है कि WWE में जॉन सीना के अंतिम विरोधी गुंथर होंगे. सीना आगामी 13 दिसंबर को अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. समरस्लैम में सीएम पंक के खिलाफ गुंथर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हार गए थे. इसके बाद से वह टीवी पर नज़र नहीं आए हैं.

---विज्ञापन---

जॉन सीना ने भी अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो का एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है. सीना ने जब यह काम किया तो चर्चा और तेज हो गई. अब सभी का कहना है कि यह गुंथर ही होंगे. हालांकि, अभी तक इसकी कहीं से भी कोई पुष्टि नहीं हुई है. सीना के पास सिर्फ चार ही तारीखें बची हैं. अगर गुंथर के साथ उनका अंतिम मैच होता है तो फिर यह राइवलरी बिल्ड करने का सही समय होगा.

ये भी पढ़ें:-1 नवंबर, 2025 को होने वाले WWE Saturday Night’s Main Event में 3 बड़े धोखे जिनसे फैंस के उड़ सकते हैं होश

WWE Survivor Series 2025 में जॉन सीना का मैच किसके साथ होगा?

WWE Survivor Series 2025 का आयोजन 29 नवंबर को होने वाला है. इस शो का हिस्सा जॉन सीना भी बनने वाले हैं. अंतिम बार वह इस बड़े इवेंट में नज़र आएंगे. सवाल है कि वहां पर सीना का मैच किसके साथ होगा. लिस्ट में सबसे पहला नाम मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो का आ रही है. मिस्टीरियो भी उन्हें ललकार चुके हैं. अगले महीने यह बात क्लियर होगी कि सीना का मुकाबला WWE Survivor Series 2025 में किसके होगा.

ये भी पढ़ें:-लो आ गई खुशखबरी, WWE WrestleMania 42 में Brock Lesnar का होगा ड्रीम मैच! रिपोर्ट में खुलासा

First published on: Oct 28, 2025 02:34 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.