John Cena: WWE ने कल से खूब बवाल मचाया हुआ है. सोशल मीडिया पर कंपनी ने पांच रहस्यमयी वीडियो पोस्ट की है. काले जूते और काली पैंट में ऐसा लग रहा है कि किसी सुपरस्टार की वापसी होने वाली है. फैंस इसे लेकर उत्सुक भी हैं और चर्चा भी कर रहे हैं कि आखिर वीडियो किसकी हो सकती है. गुंथर और क्रिस जैरिको को नाम लिया जा रहा है. ब्रॉक लैसनर का नाम भी सामने आया है. यह चीज तब ज्यादा हाइप हो गई जब इसमें जॉन सीना भी कूद गए.
जॉन सीना ने पोस्ट की तस्वीर
WWE ने लगातार टीजर करके बढ़िया काम किया है. फैंस के बीच यह खूब चर्चा का विषय बन गया है. पिछले कुछ समय से रिपोर्ट में खबर आ रही है कि WWE में जॉन सीना के अंतिम विरोधी गुंथर होंगे. सीना आगामी 13 दिसंबर को अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. समरस्लैम में सीएम पंक के खिलाफ गुंथर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हार गए थे. इसके बाद से वह टीवी पर नज़र नहीं आए हैं.
जॉन सीना ने भी अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो का एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है. सीना ने जब यह काम किया तो चर्चा और तेज हो गई. अब सभी का कहना है कि यह गुंथर ही होंगे. हालांकि, अभी तक इसकी कहीं से भी कोई पुष्टि नहीं हुई है. सीना के पास सिर्फ चार ही तारीखें बची हैं. अगर गुंथर के साथ उनका अंतिम मैच होता है तो फिर यह राइवलरी बिल्ड करने का सही समय होगा.
View this post on Instagram---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-1 नवंबर, 2025 को होने वाले WWE Saturday Night’s Main Event में 3 बड़े धोखे जिनसे फैंस के उड़ सकते हैं होश
WWE Survivor Series 2025 में जॉन सीना का मैच किसके साथ होगा?
WWE Survivor Series 2025 का आयोजन 29 नवंबर को होने वाला है. इस शो का हिस्सा जॉन सीना भी बनने वाले हैं. अंतिम बार वह इस बड़े इवेंट में नज़र आएंगे. सवाल है कि वहां पर सीना का मैच किसके साथ होगा. लिस्ट में सबसे पहला नाम मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो का आ रही है. मिस्टीरियो भी उन्हें ललकार चुके हैं. अगले महीने यह बात क्लियर होगी कि सीना का मुकाबला WWE Survivor Series 2025 में किसके होगा.
Dominik Mysterio addresses John Cena 👀
— WrestlingWorldCC (@WrestlingWCC) October 15, 2025
“If that old geezer wants me to put a final nail in his coffin, I’ll be more than happy to”
(via Graps and Yaps) pic.twitter.com/0QljHDAmOC
ये भी पढ़ें:-लो आ गई खुशखबरी, WWE WrestleMania 42 में Brock Lesnar का होगा ड्रीम मैच! रिपोर्ट में खुलासा










