---विज्ञापन---

WWE

WWE रिंग में John Cena की एक्स गर्लफ्रेंड की घनघोर ‘बेइज्जती’, युवा रेसलर ने चटाई धूल, लगातार हार का सिलसिला जारी

WWE में पिछले कुछ महीने निकी बैला के लिए अच्छे नहीं रहे हैं. लगातार उन्हें हार का सामना करना पड़ा रहा है. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में भी उन्हें करारी मात मिली. हालांकि, उन्हें एक नया पार्टनर जरूर मिल गया है. कंपनी को उनकी बुकिंग पर भी ध्यान देने की सख्त जरूरत है. आइए आपको बताते हैं कि उन्हें किसने हराया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Oct 28, 2025 11:08
WWE

Nikki Bella: WWE में जॉन सीना की एक्स गर्लफ्रेंड मौजूदा समय में धमाल तो मचा रही हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही है. लगातार उन्हें हार का सामना करना पड़ रहा है. पिछले हफ्ते उन्होंने वापसी कर विमेंस वर्ल्ड चैंपियन स्टेफनी वकेर को रॉक्सन परेज और राकेल रॉड्रिगेज से बचाया था. इस हफ्ते उनका मुकाबला परेज के साथ हुआ. वहां पर उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा. यह कहीं ना कहीं उनके लिए करियर के लिए अच्छी बात नहीं है.

WWE Raw में हुआ बड़ा मैच

पिछले हफ्ते Raw में स्टेफनी वकेर का मुकाबला रॉक्सन परेज के साथ हुआ था. दोनों के बीच तगड़ा मैच हुआ. अंत में वकेर को जीत मिली. मैच के बाद वकेर पर राकेल रॉ़ड्रिगेज और परेज ने हमला किया. वकेर को बचाने के लिए निकी बैला ने एंट्री की. इस हफ्ते निकी का मुकाबला परेज के साथ हुआ. मैच में परेज का दबदबा देखन को मिला. रॉड्रिगेज ने भी दखलअंदाजी की. उनकी वजह से ही रॉक्सन को मैच में जीत मिली.

---विज्ञापन---

मैच के बाद रॉ़ड्रिगेज और परेज ने निका बैला पर हमला किया. इस बार उन्हें बचाने के लिए वकेर ने एंट्री की. हॉल ऑफ फेमर निकी की यह तीसरी लगातार हार है. उनकी लूजिंग स्ट्रीक इस बार भी जारी रही. उन्हें अंतिम बार जुलाई में Raw में 8-विमेन टैग टीम मैच में जीत मिली थी. बैला की हार से जरूर उनके फैंस भी इस बार निराश होंगे.

ये भी पढ़ें:-WWE के सबसे बड़े हील का खतरे में पड़ा टाइटल रन, 2 खूंखार रेसलर्स के साथ मैच का हुआ ऐलान

निकी बैला और स्टेफनी वकेर साथ करेंगी काम

निकी बैला और स्टेफनी वेकर अब आगे जाकर साथ काम करने के लिए तैयार हैं. बैकस्टेज दोनों ने एक-दूसरे का सम्मान किया. बड़ी बात यह है कि दोनों अगले हफ्ते एक्शन में दिखाई देंगे. Raw में बैकस्टजे हुई बातचीत के बाद बड़े मैच का ऐलान किया गया. अगले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में निकी और वकेर का सामना रॉक्सन परेज और राकेल रॉड्रिगेज के साथ होगा. अब देखना होगा कि वहां पर कौन जीत हासिल करेगा.

ये भी पढ़ें:-WWE में 13 बार के चैंपियन का मानसिक संतुलन बिगड़ा, फैंस और जनरल मैनेजर के कारण खतरे में पड़ा करियर!

First published on: Oct 28, 2025 11:08 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.