WWE: WWE में जॉन सीना ने 2002 में एंट्री की थी. इसके बाद से उन्होंने जबरदस्त काम किया और दिग्गजों के साथ उनकी राइवलरी रही. सीना का द रॉक के साथ भी तगड़ा इतिहास रहा है. WWE के सबसे बड़े इवेंट WrestleMania में इनके जबरदस्त राइवलरी देखने को मिली. खैर सीना ने इस बार एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने रॉक की मां से माफी मांगने का किस्सा शेयर किया.
WWE WrestleMania 28 में हुए मैच के बाद जॉन सीना ने क्या किया?
WrestleMania 28 के मेन इवेंट में जॉन सीना और द रॉक के बीच धमाकेदार मैच हुआ था. मुकाबले में द रॉक ने शानदार जीत दर्ज की. दोनों ने जबरदस्त एक्शन दिखाकर फैंस का खूब दिल जीता था. रॉक इसे अपने करियर की सबसे बड़ी जीत मानते हैं. हाल ही में Vanity Fair पर सीना ने रॉक के साथ हुए मुकाबले पर बात की. सीना ने कहा कि उन्होंने सबसे पहले रॉक की मां से माफी मांगी थी.
सीना ने कहा,”इवेंट खत्म होने के बाद सबसे पहले मैंने द रॉक की मां से माफी मांगी क्योंकि वह पहली इंसान थी जिन्हें मैंने देखा था. मैंने उनसे कहा मुझे उम्मीद है कि आप समझ रही होंगी कि मैं बढ़िया करने की कोशिश कर रहा था. रॉक की मां के पास अनुभव और समझदारी थी. वह हमेशा की तरह बेहतरीन थी. मेरे लिए यह जरूरी था कि मैं अपने बैक से बोझ को उतार दूं”.
WWE SummerSlam 2025 में किसके साथ होगा जॉन सीना का मैच?
जॉन सीना ने Elimination Chamber 2025 में कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया था. तब से वह अच्छा काम कर रहे हैं. WrestleMania 41 में सीना ने कोडी रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल की थी. इसके बाद से वह रैंडी ऑर्टन, आर-ट्रुथ और सीएम पंक को हरा चुके हैं. हाल ही में हुए Night of Champions में किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के फाइनल मैच में कोडी ने ऑर्टन के ऊपर जीत हासिल की थी. शर्त के मुताबिक कोडी को SummerSlam 2025 में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच भी मिल गया. कोडी ने कह दिया है कि वह समर की सबसे बड़ी पार्टी में सीना को चुनौती देंगे. दोनों के बीच बहुत जल्द रीमैच देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें:-WWE की खूबसूरत रोड मॉडल ने कुदरत के जख्मों पर लगाया मरहम, बाढ़ पीड़ितों की बनी मददगार