WWE Raw Main Event: WWE Raw का लेटेस्ट एपिसोड जबरदस्त रहा. शो के अंत में जे उसो ने अचानक एलए नाइट को स्पीयर मारकर हील टर्न ले लिया. यह बात जिमी उसो को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. नाइट ने जे और जिमी का बुरा हाल होने से बचाया. जिमी को यह चीज अच्छी लगी लेकिन जे किसी अलग ही लेवल पर जा रहे हैं. नाइट और जे के बीच अब तनाव बढ़ता जा रहा है. बीच में जिमी फंस गए हैं. जे कब क्या कर दें किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है.
रोमन रेंस की राह पर चले जे उसो
कुछ हफ्ते पहले रोमन रेंस ने जे उसो से कहा था कि उन्हें किसी के ऊपर भरोसा नहीं करना चाहिए. रेंस द्वारा कही गई बात का पालन जे कर रहे हैं. उन्होंने स्मैश और एक्नॉलेज शब्दों का भी इस्तेमाल किया. आप जानते हैं कि इनका प्रयोग पहले बतौर हील रेंस करते थे. Raw के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत में जिमी और जे का ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड के साथ ब्रॉल होने वाला था लेकिन एलए नाइट आ गए. नाइट ने रीड औऱ ब्रेकर पर अटैक किया. हालांकि, द उसोज़ ने अंत में हील स्टार्स को डाइव लगाकर धराशाई कर दिया था.
Raw के मेन इवेंट में ब्रॉन्सन रीड और एलए नाइट के बीच मुकाबला तय हुआ. जिमी उसो ने नाइट से कहा था कि वह उनकी मदद करेंगे. जे उसो ने कहा कि वह नाइट का साथ नहीं देंगे. रीड ने तगड़े मुकाबले में नाइट को हराया. मैच के बाद ब्रेकर और रीड ने नाइट पर हमला किया. जिमी उन्हें बचाने आए लेकिन वह ब्रेकर के स्पीयर का शिकार हो गए. इसके बाद जे ने एंट्री की लेकिन वह भी ज्यादा देर तक हावी नहीं हो पाए. ब्रेकर ने उन्हें भी स्पीयर लगा दिया. रीड इसके बाद सुनामी लगाने वाले थे लेकिन नाइट ने चेयर से मामला संभाल लिया. नाइट ने इसके बाद जे से पूछा कि क्या वह ठीक हैं. उन्होंने जिमी के पास जाकर उनसे हाथ मिलाया. अचानक जे ने नाइट को स्पीयर मारकर फैंस को हैरानी में डाल दिया.
क्या WWE Wrestlepalooza में द उसोज़ की होगी हार?
Wrestlepalooza का आयोजन 20 सितंबर को होने वाला है. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. वहां पर जे उसो और जिमी उसो का मुकाबला ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड के साथ होगा. इनके बीच मामला अब काफी गंभीर हो गया है. जे ने एलए नाइट के ऊपर हमला कर चीजें और बिगाड़ दी हैं. Wrestlepalooza में नाइट की दखलअंदाजी से उसोज़ की हार हो सकती है.
THE USOS vs. THE BRONSONS!
— WWE (@WWE) September 9, 2025
JIMMY & JEY reunite to take on BRON BRAKKER & BRONSON REED at #Wrestlepalooza! 😤🙌
🎟️: https://t.co/jmQeA6KgGx pic.twitter.com/VvZiLf4oeB
ये भी पढ़ें:-10 साल में पहली हार…WWE रिंग में John Cena की एक्स गर्लफ्रेंड ने कटाई नाक, फैंस का तोड़ा दिल