Jinder Mahal: WWE में भारतीय सुपरस्टार जिंदर हमल ने कई सालों तक ईमानदारी से काम किया. 2017 में उन्हें बढ़िया पुश भी मिला और वह WWE चैंपियन बने. 2022 में ट्रिपल एच ने क्रिएटिव हेड की जिम्मेदारी ली. उनके एरा में महल को ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई. पिछले साल मई में उन्हें रिलीज कर दिया गया. इसके बाद से अन्य प्रमोशन में महल ने अच्छा काम किया है. अब जिंदर ने ट्रिपल एच के ऊपर उनकी प्रतिभा को बर्बाद करने का आरोप लगाया है.
पूर्व WWE सुपरस्टार ने विंस मैकमैहन की तारीफ की
Inside The Ropes को हाल ही में जिंदर महल ने अपना इंटरव्यू दिया. वहां पर उन्होंने कहा कि अपने करियर में पहली बार उनका बिल्कुल भी प्रयोग नहीं किया जा रहा था. महल ने स्वीकार किया कि उनका दिमाग खराब हो गया था. महल ने कहा कि विंस मैकमैहन के एरा में उनकी बढ़िया बुकिंग होती थी और वह हमेशा टीवी पर मौजूद रहते थे.
जिंदर के अनुसार,”विंस मैकमैहन के एरा में मेरा अच्छा इस्तेमाल हो रहा था. मैं मिड-कार्ड में था लेकिन फिर मेरा इस्तेमाल हो रहा था. मुझे हमेशा टीवी पर समय मिलता था. खासकर दूसरा रन मेरा बढ़िया रहा. चाहे वह WWE चैंपियनशिप हो या 24/7 चैंपियन, इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. मुझे हमेशा बुक किया जाता था”.
ये भी पढ़ें:-WWE में John Cena की एक्स गर्लफ्रेंड के मैच का हुआ ऐलान, 18 साल छोटी रेसलर से होगी पहली बार टक्कर
जिंदर महल ने ट्रिपल एच पर लगाए आरोप
जिंदर महल ने ट्रिपल एच के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा,”मैं उन लोगों में से एक था जिनके WWE में बहुत उतार-चढ़ाव आए लेकिन चाहे कुछ भी हो मुझे हमेशा बुक किया जाता था. पहली बार मेरे करियर में मेरा ज्यादा इस्तेमाल नहीं हो रहा था. कभी लगातार छह हफ्ते तक कोई टीवी नहीं. शुरुआत में आपको हफ्तों पहले ही ट्रैवल करने की सूचना मिल जाती है. और फिर आमतौर पर संडे को मुझे ट्रैवल लेडी का फोन आता है था कि आपकी बुकिंग नहीं हुई है. वह बस आपकी फ्लाइट रद्द करत देते हैं और पैसे बचा लेते हैं. जब आप अपनी कमाई नहीं कर रहे होते हैं तो बहुत बुरा लगता है. आप जानते हैं कि यह हमेशा के लिए नहीं चलने वाला है. इसकी एक सीमा होती है. मैं यह काम बस कुछ समय तक ही कर सकता हूं, जब तक मुझे इसकी आदत ना पड़ जाए”.
ये भी पढ़ें:-54 साल के WWE दिग्गज ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, ऐतिहासिक करियर का हुआ अंत










