The Rock: क्रिकेट फैंस को इस समय बेसब्री से जिस मैच का इंतजार है, वह Asia Cup 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली महाजंग है. लगातार तीसरे रविवार को भारत-पाक के बीच भिड़ंत होने वाली है. ग्रुप स्टेज और सुपर-4 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा था. खैर इस मैच का इंतजार सभी खेलों के दिग्गजों को होता है. WWE दिग्गज द रॉक भी भारत-पाक की जंग में रुचि रखते हैं. रॉक भारतीय टीम के फैन भी हैं और वह कई बार अपना प्यार जता चुके हैं. ऐसा लगता है कि Asia Cup 2025 के फाइनल में भारतीय टीम को ही द ग्रेट वन सपोर्ट करेंगे. खैर 3 साल पहले रॉक ने भारत-पाक राइवलरी को लेकर बड़ा बयान दिया था, जो काफी वायरल हो रहा है. यहां आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.
WWE दिग्गज द रॉक ने क्या कहा था?
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में रोमांचक मुकाबला खेला गया था. मुकाबले को भारत ने शानदार अंदाज में जीता. इस मैच से पहले द रॉक ने एक खास संदेश दिया था. उनके मैसेज को ब्रॉडकास्टर चैनल ने स्टार स्पोर्ट्स पर शेयर किया था. 20 सेकेंड के इस वीडियो में रॉक ने कहा था,”जब सबसे बड़े विरोधी आपस में टकराते हैं, तब सारी दुनिया रुक जाएगी. यह सिर्फ एक नॉर्मल क्रिकेट मैच से कहीं ज्यादा है. अब भारत और पाकिस्तान की टक्कर का समय आ गया है. सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता का समय”. रॉक के इन शब्दों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह भी भारत-पाक की जंग देखने के लिए कितने उत्साहित रहते हैं.
.@TheRock is #ReadyForT20WC and will kickstart the #GreatestRivalry in style on 23rd Oct, 7 AM onwards on #CricketLive#IndvPak | #BelieveInBlue | ICC Men’s #T20WorldCup | #Blackadam pic.twitter.com/KawbyLbNGM
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 18, 2022
ये भी पढ़ें:-WWE में 27 साल के रेसलर की 263 दिनों की बादशाहत खत्म, पूर्व AEW स्टार ने नया चैंपियन बनकर रच डाला इतिहास
WWE टीवी पर अंतिम बार कब दिखे थे द रॉक?
द रॉक WWE में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी बड़ा नाम बना चुके हैं. पिछले साल रेसलमेनिया 41 का हिस्सा रॉक रहे थे. उन्होंने नाइट-1 में रोमन रेंस के साथ मिलकर सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स को हराया था. नाइट-2 में भी वह रोमन रेंस और कोडी रोड्स के मैच में आए थे. खैर WWE रिंग में अंतिम बार रॉक Elimination Chamber 2025 में नज़र आए थे. वहां पर उनके इशारे पर कोडी के ऊपर जॉन सीना ने हील टर्न लेकर सभी को चौंका दिया था.